---विज्ञापन---

100 करोड़ की 11 फिल्में सलमान खान के नाम, दबंग का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल

नीतू कुमार, दिल्ली ( 26 जून ) पिछले 8 सालों से सलमान है बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार। हर साल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करती हैं बंपर कारोबार।पिछले 28 सालों से सलमान खान करोड़ों लड़कियों के दिलो पर करते आ रहे है राज। सलमान के करोड़ों फैन्स उनकी हर फिल्म को बना देते हैं […]

नीतू कुमार, दिल्ली ( 26 जून ) पिछले 8 सालों से सलमान है बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार। हर साल उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करती हैं बंपर कारोबार।पिछले 28 सालों से सलमान खान करोड़ों लड़कियों के दिलो पर करते आ रहे है राज। सलमान के करोड़ों फैन्स उनकी हर फिल्म को बना देते हैं ब्लॉक बस्टर । फिल्म इंडस्ट्री का सलमान पर भरोसा इस कदर बढ़ा है कि हर प्रोड्यूसर डायरेक्टर करना चाहता है सलमान के साथ काम। इसकी वजह ये है कि सलमान की कोई भी फिल्म 100 करोड़ से नीचे की बात नहीं करती। सलमान बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं जिनके नाम बैक टू बैक 11 ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं। ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है। भले ही उनकी फिल्म को पब्लिक पसंद ना करे लेकिन फिल्म का कारोबार अच्छा रहता है। सलमान की हालिया रिलीज फिल्म ट्यूबलाइट भले ही समीक्षकों और दर्शकों की नजर में खरी ना उतरी हो लेकिन फिल्म का बिजनेस 150 -200 करोड़ तक जाना तय है। सलमान ने पहली 100 करोड़ी फिल्म का स्वाद चखा दबंग से। साल 2010 में सलमान खान बॉक्स ऑफिस के दबंग बने। फिल्म दबंग सलमान की पहली 100 करोड़ फिल्म थी । इस फिल्म ने 145 करोड़ कमाते हुए बॉलीवुड में सलमान राज कायम किया था । साल 2011 में भी सलमान बॉक्स ऑफिस के सुल्तान कहलाएं ….इस साल भी उनकी दो फिल्में रेडी और बॉडीगॉर्ड रिलीज हुई।फिल्म रेडी ने 119 करोड़ कमाए । इसी साल रिलीज हुई फिल्म  बॉडीगॉर्ड ने 149 करोड़ तक का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया। साल 2012 में भी सलमान ने 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। दबंग 2 ने 155 करोड़ का कारोबार किया था ….जबकि उनकी फिल्म एक था टाइगर 198 करोड़ कमाए । साल 2014 में सलमान की फिल्म किक रिलीज हुई थी। ईद के मौके पर रिलीज हुई किक ने 231 करोड़ का बिजनेस किया । साल 2014 में ही सलमान अपने भाई सोहेल खान की फिल्म जय हो में लीड एक्टर बने और इस फिल्म ने 116 करोड़ कमा लिए । साल 2015 में रिलीज हुई थी सलमान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो …इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की थी। प्रोड्यूसर डायरेक्टर सूरज बडजात्या के साथ करीब 15 साल बाद सलमान ने किया …और इस फिल्म ने राजश्री प्रोडक्शन को मालामाल कर दिया ।  इसी साल फिल्म मेकर कबीर खान के साथ  ईद पर सलमान ने दी थी जबरदस्त ईदी। सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान 320 करोड़ का किया था कारोबार । साल 2016 में भी सलमान का जलवा कायम रहा। उनकी फिल्म सुल्तान ने करीब 300 करोड़ का बिजनेस किया। देखा जाए तो सलमान के करियर का ये सबसे अच्छा दौर चल रहा है। उनकी फिल्में 200 करोड़ से कम की बात नहीं करतीबैक टू बैक ग्यारह 100 करोड़ की फिल्म देने वाले बी टाऊन के इकलौते स्टार है सलमान । देखा जाए तो फिलहाल बॉलीवुड में इनसे ज्यादा बैंकेबल स्टार कोई नहीं है। ये फिल्म साइन करते नहीं है कि उससे पहले ही उस फिल्म का सुपर हिट होना तय होता है।  

First published on: Jun 26, 2017 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.