Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Lauki ka juice recipe: इस तरह से घर पर बनाएं हेल्दी लौकी जूस, जानें आसान विधि

Lauki ka juice recipe: लौकी के जूस को आप वजन घटाने या बॉडी डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Lauki ka juice recipe: गर्मियों के मौसम में खूब लौकी आती हैं और इसे खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। लेकिन कुछ लोगों को लौकी बिल्कुल पसंद नहीं होती और इसे खाने में वो आनाकानी करती है। इसलिए आप लौकी का जूस बनाकर भी इसे पिला सकते हैं। लौकी का जूस पीने से कई फायदे होते हैं।

ये एक पौष्टिक पेय है, जो गर्मियों में ठंडक पहुंचाता है। साथ ही इसके सेवन से शरीर की ऊर्जा की बढ़ोतरी होती है। लौकी के जूस को आप वजन घटाने या बॉडी डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको लौकी जूस बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बेहद आसान है। चलिए जान लेते हैं…

यह भी पढ़ें- Gulab Sarbat Recipe: गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बनाएं गुलाब शरबत, जानें विधि

Lauki ka juice बनाने के लिए जरुरी सामग्री

  • लौकी – 1 (छीली हुई और कटी हुई)
  • नींबू – 1 (रस निकाला हुआ)
  • शक्कर या शहद – 1 चम्मच

यह भी पढ़ें- Paneer Pakora Recipe: बारिश के मौसम में लें पनीर पकोड़े का मजा, इस विधि से 10 मिनट में करें तैयार

Lauki ka juice बनाने की विधि

  • लौकी का जूस बनाने के लिए आपको सबसे पहले लौकी लेना है।
  • इसके बाद इसे अच्छे से धो लें और फिर इसे छील लें।
  • छीलने के बाद फिर से लौकी को अच्छे से धो लें।
  • अब लौकी को लंबे टुकड़ों में काटें और बीज निकाल लें।
  • फिर लौकी के टुकड़ों को जूसर में डालकर ब्लेंड कर लें।
  • अब इस तैयार मिश्रण को छानकर एक गिलास में निकाल लीजिए।
  • इसके बाद लौकी का जूस में नींबू रस डाल लें और इसे अच्छे से मिला लें।
  • इसके बाद अगर आपको लगता है, तो इसमें आप शक्कर या किसी अन्य स्वीटनर को भी मिला सकता है।
  • इसके बाद लौकी के जूस को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
  • फिर जब ये ठंडा हो जाए, तो इसमें थोड़ा नमक और जीरा पाउडर मिला लें।
  • इसके बाद लौकी जूस को गिलास में डालें और सर्व करें।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here