Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Dabeli Recipe: घर आए मेहमान के लिए बनाएं दाबेली, भूल नहीं पाएंगे टेस्ट

Dabeli Recipe: दाबेली एक फेमस गुजराती डिश है जो खाने में बहुत अच्छी लगती है। ये बनाने में भी बहुत आसान होती है।

Dabeli Recipe: गुजराती डिश का नाम सुनते ही जेहन में ढोकला, खाखरा- फाफड़ा, भाखर वड़ी, और थेपला आदि का नाम आ जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ‘दाबेली’ खाई है? अगर नहीं तो इस बार जरूर ट्राई करें। ये एक फेमस गुजराती डिश है जो खाने में बहुत अच्छी लगती है।

एक बार जो इसे खा ले तो टेस्ट नहीं भूल पाएगा। मुंबई और गुजरात में रोडसाइड मिलने वाली दाबेली को आप नाश्ते में खा सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ नया और टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाना चाहती हैं जो दाबेली एक अच्छा ऑप्शन है। घर में बच्चा हो या बड़ा सभी को ये बहुत पसंद आने वाला है।

यह भी पढ़ें: ऑफिस जाने की है जल्दी तो झटपट बना लें दही आलू, जो भी खाएगा तारीफ करे बिना रह नहीं पाएगा, आसान है रेसिपी

अगर आप भी अपने परिवार वालों के लिए दाबेली बनाना चाहते हैं तो हमारी रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं। इसकी रेसिपी बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं कि आप कैसे बना सकते हैं दाबेली।

दाबेली बनाने के लिए सामग्री Dabeli Recipe

आलू
प्याज
पाव
सेव (नमकीन)
गरम मसाला
मूंगफली
नमक
चीनी
लाल मिर्च
इमली और गुड़ की खट्टी मीठी चटनी
लहसुन की चटनी

यह भी पढ़ें: आलू की सादा सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें शाही दम आलू

दाबेली बनाने की रेसिपी Dabeli Recipe

दाबेली बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू उबाल लें।
अब आलू छीलकर उन्हें मैश कर लें और एक प्लेट में निकाल लें।
अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें और फिर इसमें मूंगफली डालकर फ्राई कर लें।
इसके बाद आप इसमें नमक, मिर्च और थोड़ी सी चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब आप सभी को एक प्लेट में निकाल लें, और उसी कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म कर लें।
अब इसमें लहसुन की चटनी का तड़का लगा लें। और फिर इसमें गुड़ इमली की खट्टी मीठी चटनी भी मिक्स कर दें।
अब आप इसमें नमकीन और मूंगफली के तैयार मिश्रण को भी डाल दें।
अब आप इस मसाले को तैयार कर लें, और फिर पाव के बीच में कट लगाकर उसमें भर दें।
अब दाबेली बनकर तैयार है आप इसे सर्व करें ।

Latest

Don't miss

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

सुष्मिता सेन के भाई ने किया Animal का रिव्यू, फिल्म को कहा-‘एक दम वाहियात’

Rajiv Sen Review Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज के वक्त से ही सुर्खियों में है। मल्टी स्टारर इस फिल्म के कई हिस्सों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here