Saturday, December 9, 2023
-विज्ञापन-

Crispy Potato Bread Balls Recipe: वेकेशन में हो रहे हैं बच्चे बोर तो खुश करने के लिए सिर्फ 5 मिनट में बनाएं क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स  

Crispy Potato Bread Balls Recipe: आपके घर में भी बच्चे हैं तो आप उनके लिए क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स बना सकते हैं जो झटपट तैयार हो जाते हैं।

Crispy Potato Bread Balls Recipe: गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। अब बच्चे घर पर ही रहते हैं। साथ ही छुट्टियों में बुआ, मौसी अपने बच्चों के साथ आती हैं। ऐसे में बच्चों की टोली इकट्ठी हो जाती है जो कुछ न कुछ खाने की फरमाइश करते रहते हैं।

अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आप उनके लिए आलू से बनने वाले इस स्नैक्स को बना सकते हैं। इस स्नैक्स का नाम है क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स जो झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि आप क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स को कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आलू की सादा सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें शाही दम आलू

क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स बनाने के लिए सामग्री Crispy Potato Bread Balls Recipe

ब्रेड 8-10
आलू 4-5 मीडियम साइज के
लाल मिर्च पाउडर
जीरा  एक छोटी चम्मच
सौंफ एक छोटी चम्मच
धनिया पत्ती थोड़ी सी
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार

यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं होटल जैसी दाल मखनी जिसे खाकर गेस्ट हो जाएंगे इंप्रेस

क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स बनाने की रेसिपी

पोटैटो ब्रेड बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू उबाल लें।
इसके बाद आलू को ठंडा करके छील लें और एक बर्तन में मैश कर लें।
अब आप ब्रेड के किनारे भी काट दें और उन्हें उबले और मैश किए हुए आलू के साथ मिक्स कर दें।
असके बाद आप मैश किए हुए आलू और ब्रेड में नमक, मिर्च, सौंफ, जीरा, हरी मिर्च और हरा धनिया मिला लें।
इसके बाद आप सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लें।
अब आप तैयार बैटर से छोटे- छोटे बॉल्स बना लें और फिर गर्म तेल में डालें।
अब आप इन्हें कम आंच में गोल्डन ब्राउन होने तक तलें, और फिर प्लेट में निकाल लें।
इसी तरह सारे बैटर से बॉल्स बनाकर तैयार कर लें।
अब आप इन क्रिस्पी पोटैटो ब्रेड बॉल्स को सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।
जो भी खाएगा आपकी तारीफ करे बिना रह नहीं पाएगा।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here