Nick Jonas: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस ( Nick Jonas) की तबीयत खराब है। निक का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें इन्फ्लुएंजा-ए हो गया है। इस वजह से उनकी हालत खराब है, उन्होंने खुद अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है और उसमें बताया है कि इस वक्त वो बहुत बीमार हैं, न तो सही से बोल पा रहे हैं। उन्हें फीवर भी है, और पूरी बॉडी में बहुत दर्द हो रहा है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से फैंस को अपने फेवरेट निक की चिंता हो गई है। सभी कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
निक ने वीडियो शेयर कर बताया अपना हाल
इंडियन जीजू यानी प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की तबीयत खराब है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में बताया है। दरअसल उन्हें इन्फ्लुएंजा-ए हो गया है। सिंगर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हाय दोस्तों। मैं इन्फ्लूएंजा-ए के भयानक तनाव से जूझ रहा हूं, जो चारों ओर फैल रहा है और मैं इस समय गाने में सक्षम नहीं हूं। हम हमेशा आप लोगों को सबसे बेहतरीन शो देना चाहते हैं और मैं इस समय मेक्सिको में इन शो के लिए ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं।
फैंस से मांगी माफी
ये तो सभी को ही पता है कि निक की फैन फॉलोइंग शानदार है। ऐसे में जब भी उनके कॉन्सर्ट होते हैं तो हजारों की संख्या में फैंस से ऑडिटोरियम खचाखच भरे होते हैं। ऐसे में हाल ही में उनका कोई कॉन्सर्ट होना था, जिससे पहले निक बीमार हो गए। अब उन्होंने अपने चाहने वालों से माफी मांगते हुए कहा है कि मेरी तबीयत दो दिन से खराब है, लेकिन बीते दिन यानी कल से हालत ज्यादा बिगड़ गई है। मुझे बुखार हो गया है, पूरे शरीर में दर्द है। साथ ही बोलने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में वो आने वाले शो का हिस्सा नहीं बन सकते जिसके लिए वो अपने फैंस से माफी मांग रहे हैं।
शो को कर दिया पोस्टपोन
हालांकि निक के फैंस का इस खबर को सुन दिल तो जरूर टूट गया है, लेकिन एक अच्छी खबर भी है कि निक ने शो को पोस्टपोन किया है रद्द नहीं किया। जी हां, सिंगर ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया साथ में कैप्शन में शो की अगली तारीख का भी ऐलान कर दिया है। निक ने शो की अगली तारीखों के बारे में लिखा है- अब उनका शो अगस्त के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही सिंगर ने मेक्सिको सिटी: 8/21 और 8/22, मॉन्टेरी: 8/24 और 8/25 की तारीख दी है। साथ ही कहा अपने फैंस से उन्हें होने वाली परेशानी के लिए माफी भी मांगी है।
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ संग लड़ाया इश्क… MMS हुआ लीक…