---विज्ञापन---

परफेक्ट Makeup के लिए ऐसे अप्लाई करें Foundation, नहीं हटेगी किसी की नजर

 Makeup Tips:  मेकअप (Makeup) करना हर महिला का शौक होता है। किसी भी पार्टी में जाना हो या ऑफिस बिना मेकअप के बहुत कम महिलाएं घर से बाहर जाना पसंद करती हैं। मेकअप का सबसे बेस्ट और इंपोर्टेंट पार्ट फाउंडेशन (Foundation)  होता है। इसी से ही मेकअप का बेस बनता है। जहां फाउंडेशन मेकअप को […]

 Makeup Tips, How To Apply Foundation, Beauty Tips, How To Apply Foundation And Concealer, Perfect Makeup Tips, Fashion

 Makeup Tips:  मेकअप (Makeup) करना हर महिला का शौक होता है। किसी भी पार्टी में जाना हो या ऑफिस बिना मेकअप के बहुत कम महिलाएं घर से बाहर जाना पसंद करती हैं। मेकअप का सबसे बेस्ट और इंपोर्टेंट पार्ट फाउंडेशन (Foundation)  होता है।

इसी से ही मेकअप का बेस बनता है। जहां फाउंडेशन मेकअप को कंप्लीट करने का काम करता है, वहीं गलत तरह से फाउंडेशन अप्लाई करना आपके सारे लुक को बर्बाद भी कर सकता है। ऐसे में फाउंडेशन लगाने के सही तरीके का पता होना बहुत जरूरी है ताकी आप अपने लुक को आसानी से एन्हांस कर सकें।

यह भी पढ़ें: गर्मी में स्मज फ्री लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फॉलो करें ये टिप्स, दिखेंगी हसीन

अक्सर हम लोग फाउंडेशन लगाते समय कुछ कॉमन मिस्टेक्स कर देते हैं, जिससे हमारा लुक अच्छा नहीं लगता। आज के आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप फ्लॉलेस लुक पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इन स्मार्ट टिप्स को ट्राई कर मिनटों में परफेक्ट मेकअप लुक कैसे पा सकते हैं।

1. सही फाउंडेशन का चुनाव करें     (Makeup Tips)

फाउंडेशन लेते समय लोग शेड्स का सही सेलेक्शन नहीं करते। वो स्किन टोन को अवॉयड कर देते हैं। जिससे मेकअप लुक खराब हो जाता है। ऐसे में स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही फाउंडेशन के रंगों का चुनाव करना बेहतर होता है।

2. कंसीलर मिक्स करें

वैसे तो महिलाएं कंसीलर को फेस पर पहले अप्लाई करती हैं। लेकिन आप फाउंडेशन को डायरेक्ट फेस पर अप्लाई करने के बजाए इसमें हल्का सा कंसीलर मिक्स कर लें। इससे फाउंडेशन का शेड डार्क हो जाता है और ये  आपके स्किन कलर से मैच करने लगता है।

3. क्रीम का करें इस्तेमाल    (Makeup Tips)

अगर आप ग्लोइंग मेकअप लुक चाहती हैं तो इसके लिए फाउंडेशन लगाते समय इसमें हल्की सी क्रीम मिक्स कर लें। इससे आपका मेकअप बहुत अच्छा होगा क्योंकि ऐसा करने से फाउंडेशन का कलर डार्क हो जाता है। ये मेकअप बहुत ही फ्लॉलेस और ग्लोइंग लगता है।

4. हल्दी करें मिक्स

आप चाहते हैं कि फाउंडेशन का कलर डार्क हो जाए तो इसके लिए हल्दी की मदद ले सकते हैं। इससे न सिर्फ कलर डार्क होगा बल्कि मेकअप भी बहुत ही शानदार होगा जो आपके फेस पर इंस्टेंट निखार देगा।

यह भी पढ़ें:मानसून में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

5. ब्लश करें अप्लाई     (Makeup Tips)

आप मेकअप करने के दौरान फाउंडेशन लगाने के बाद ब्लश अप्लाई जरूर करें। इससे फाउंडेशन का रंग डार्क हो जाता है और आपके चेहरे पर नेचुरल निखार देखने को मिलने लगता है।

First published on: Jun 30, 2023 07:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.