---विज्ञापन---

Lip Cheek Tint: नेचुरल मेकअप के लिए घर पर बना सकती हैं Lip और Cheek Tint, आसान है तरीका

Lip- Cheek Tint: मेकअप (Makeup) करना हर महिला का शौक होता है। इसके लिए आए दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदकर अपनी वैनिटी में शामिल भी करती रहती हैं। हालांकि मार्केट में मिलने वाले अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट बहुत ही महंगे मिलते हैं। इन महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदना हर किसी के लिए […]

Lip- Cheek Tint, How To Make Lip- Cheek Tint, Beauty Tips, Lifestyle, Lip- Cheek Tin Home Remedies

Lip- Cheek Tint: मेकअप (Makeup) करना हर महिला का शौक होता है। इसके लिए आए दिन नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदकर अपनी वैनिटी में शामिल भी करती रहती हैं। हालांकि मार्केट में मिलने वाले अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट बहुत ही महंगे मिलते हैं।

इन महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। वैसे तो मार्केट में सस्ते मेकअप प्रोडक्ट भी मिलते हैं लेकिन वो हमारी स्किन के लिए लाभकारी नहीं होते और स्किन को खराब कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर लिप और चिक टिंट बनाने की आसान सी विधि बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचाते। आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर लिप और चिक टिंट (Lip- Cheek) को आसानी से बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ईद पर दिखना है सबसे बेस्ट, फैशन आइकॉन हिना खान से ले स्टाइलिश टिप्स

लिप-चिक टिंट बनाने के लिए सामग्री Lip- Cheek Tint

  • पिंक आईशैडो
  • विटामिन-ई की कैप्सूल
  • लिक्विड हाइलाइटर
  • मॉइस्चराइजर

कैसे बनाएं लिप-चिक टिंट Lip- Cheek Tint

  • लिप चिक टिंट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पुरानी आईशैडो पैलेट में से अपनी स्किन टोन के अनुसार मिलता-जुलता पिंक कलर लें।
  • इसके बाद आप स्पैचुला की मदद से आई शैडो को बारीक पाउडर फोम में बना लें।
  • अब आप इसमें 2 ड्राप लिक्विड हाइलाइटर भी मिला लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में आप 2 बूंद मॉइस्चराइजर की मिला लें।
  • अब इसमें आप एक कैप्सूल विटामिन-ई की भी काट कर डालें।
  • इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब आप लिप- चिक टिंट बनकर तैयार है। आप इसे छोटे पॉट में डालकर फ्रिज में स्टोर कर लें।

यह भी पढ़ें: बकरीद पर खास लुक पाने के लिए ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

कैसे करें अप्लाई

  • घर पर तैयार इस टिंट को अप्लाई करने के लिए आप इसे अपने लिप्स और चीक्स पर ब्रश की मदद से अप्लाई करें।
  • इसके बाद इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • इस टिंट से आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा जो बहुत अच्छा लगता है।
  • इसके अलावा इससे आपकी स्किन को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

अभी पढ़ें फैशन टिप्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 23, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.