---विज्ञापन---

TV सुपरस्टार्स की रैंकिंग आई सामने, टॉप 10 की लिस्ट में किसने मारी बाजी?

टीवी के सुपरस्टार्स की रैंकिंग सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं कि टॉप 10 की लिस्ट में कौन-कौन से एक्टर्स शामिल हैं।

top 10 male actors
instagram

टीवी के सुपरस्टार्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है,  जिसमें कई चौंकाने वाले नाम देखने को मिले हैं। इस लिस्ट में कुछ पुराने दिग्गजों ने अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है, तो वहीं कुछ नए चेहरे भी फैंस की पसंद बनकर उभरे हैं। रोहित पुरोहित और हर्षद चोपड़ा ने इस बार की लिस्ट में टॉप पायदान पर अपनी छाप छोड़ी है। आइए आपको बताते हैं कि और कौन-कौन से सितारे टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

रोहित पुरोहित और हर्षद चोपड़ा ने मारी बाजी

टीवी के सबसे पॉपुलर मेल एक्टर्स की टॉप 10 लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में कई पॉपुलर चेहरे शामिल हैं, लेकिन सबसे बड़ी टक्कर टॉप पायदान के लिए रही। इस साल की टॉप पॉपुलर एक्टर्स लिस्ट में पहले नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड एक्टर्स रोहित पुरोहित और हर्षद चोपड़ा हैं। दोनों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है जो दोनों की  रैंकिंग में साफ झलक रहा है।

अरिजीत तनेजा और नामिक पॉल दूसरे नंबर पर

टॉप 10 लिस्ट में अरिजीत तनेजा और नामिक पॉल ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। ये दोनों दूसरे नंबर पर रहे और अपनी-अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीत रहे हैं।

तीसरे और चौथे पायदान पर कौन-कौन?

विवियन डिसेना और परम सिंह ने तीसरा स्थान पर बाजी मारी है। जबकि शिवाजी साटम, पार्थ समथान, कृषाल आहूजा और कंवर ढिल्लों चौथे स्थान पर रहे। यह सभी एक्ट्रेस लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में काफी बेहतर काम के लिए जाने जाते हैं।

 

पांचवें से दसवें नंबर तक के सितारे

पांचवें नंबर पर करण वीर मेहरा, करण कुंद्रा, ईशान धवन और अदनान खान का नाम है। छठे स्थान पर मिश्कत वर्मा, अभिषेक कुमार, अक्षय बिंद्रा, शहीर शेख और रोहित सुचांती जैसे सितारे हैं। सातवें नंबर पर हर्षद चोपड़ा, आदित्य श्रीवास्तव, गौरव खन्ना, नील भट्ट, जायन इबाद खान और अविनाश मिश्रा शामिल हैं। राहुल शर्मा, जय सोनी, पारस कलनावत और शगुन पांडे ने आठवां स्थान हासिल किया है। नौवें नंबर पर दयानंद शेट्टी, अमर उपाध्याय, हितेश भारद्वाज, विजयेंद्र कुमेरिया, फरमान हैदर, अंकुर वर्मा और शबीर आहलुवालिया का नाम दर्ज है। दसवें स्थान पर शिवम् खजुरिया, रणदीप राय, धीरज कपूर, अंकित गुप्ता, भारत एहलावत और अंकित रायजादा ने जगह बनाई है।

 

यह भी पढ़ें:  ‘तलाक दें अलग हो जाएं, हत्या कर जेल न जाएं’, Neha Rathore ने भी की कंगना रनौत जैसी अपील

फैंस की पसंद रैंकिंग लिस्ट में दिखा असर

बता दें कि रैंकिंग लिस्ट में एक बात साफ है कि दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है और टीवी के ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों में जगह बना रहे हैं। टेलीविजन की दुनिया में मुकाबला भले ही कड़ा हो, लेकिन ये एक्टर्स अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर टॉप 10 की लिस्ट में चमकते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi की इंफ्लुएंसर बहन कौन? जो इंस्टा पर रील्स को लेकर हो रहीं ट्रोल

First published on: Jun 11, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.