---विज्ञापन---

गरीबी के दिनों को याद कर छलका Smriti Irani का दर्द, बोलीं- पैसे की चाह में मैंने…

Smriti Irani: एक्टिंग से लेकर राजनीति तक अपना दमखम दिखाने वाली एक्ट्रेस और राजनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने टीवी के चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के किरदार ‘तुलसी’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में स्मृति ने अपने पुराने […]

Smriti Irani

Smriti Irani: एक्टिंग से लेकर राजनीति तक अपना दमखम दिखाने वाली एक्ट्रेस और राजनेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने टीवी के चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के किरदार ‘तुलसी’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में स्मृति ने अपने पुराने दिनों को याद किया है। राजनेत्री ने उन दिनों के बारे में बात की है, जब वो स्टार प्लस के चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंग कर रही थीं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के कैमियो ने लगाया ऐसा तड़का, 150 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से ‘टाइगर 3’ इंच भर दूर खड़ा

‘क्योंकि मैं गरीब रही हूं’ (Smriti Irani)

एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी के दिन भी सीरियल की शूटिंग की थी। उन्होंने आगे कहा कि डिलीवरी के तीन दिन बाद ही उन्हें सेट पर जाकर शूटिंग करनी पड़ी थी। वहीं, जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं गरीब रही हूं। अगर आप गरीब हैं, तो आप काम करने के हर मौके का फायदा उठाते हैं और एक गरीब इंसान कभी भी ऐसा कोई मौका नहीं जाने देगा जो उसे पैसे कमाने में मदद कर सके।’

गौशाला में हुआ था स्मृति ईरानी का जन्म!

इस बारे में आगे बात करते हुए स्मृति ने कहा, ‘अगर आप मेरे जैसे किसी इंसान को अपनी दैनिक मजदूरी छोड़ने के लिए कहेंगे, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ जाएगा। गरीबी दबाव पैदा करती है और मैं बहुत क्लियर थी कि मैं उस दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी।’ उन्होंने अपने पुराने दिनों के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि उनका जन्म एक गौशाला में किराए के कमरे में हुआ था। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि उनकी पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई एक अस्थायी स्कूल में हुई थी।

First published on: Nov 15, 2023 11:09 AM