Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Shah Rukh Khan की फिल्म से रिप्लेस होने पर छलका सिंगर का दर्द, कहा- ‘बड़े आदमी भी छोटी हरकतें करते हैं’

Kailash Kher Replaced From Shah Rukh Khan Film: कैलाश खेर ने रिवील किया कि उन्हें शाहरुख खान की एक सुपरहिट फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था।

Singer Kailash Kher Replaced From Shah Rukh Khan Film: बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर खबरों में बने हुए है। जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में किंग खान डबल रोल में दिखने वाले हैं। हालांकि जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म से निकाले जाने पर हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर का दर्द छलक आया।

यह भी पढ़ें: ‘Jawan’ से पहले Nayanthara ने किया बड़ा धमाका, सरप्राइज देख फूले नहीं समाए फैंस

कैलाश खेर का खुलासा

कुछ सिंगरों की आवाज का जादू ऐसा होता है जो सबके ऊपर चलता है। सिंगर कैलाश खेर की गिनती भी उन्हीं में से होती है। कैलाश ने अब तक बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं। इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम से कैलाश ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। संगीत की दुनिया में कैलाश के नाम का सिक्का चलता है। उनके सामने अच्छे-अच्छे सिंगर फीके पड़ते हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है।

सिंगर ने किया खुलासा

हाल ही में सिंगर कैलाश खेर ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच खोलकर दुनिया के सामने रख दिया है।सिंगर ने अब कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है जो सालों से सबसे छिपा पड़ा था। अब सिंगर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है जिसे जानकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। बॉलीवुड के सिंगर कैलाश खेर ने अब अपने बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं।

रिप्लेस किए गए कैलाश खेर

एक इंटरव्यू में कैलाश खेर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें किंग खान की एक हिट फिल्म से रिप्सेस किया गया था। बता दें कि ये फिल्म साल 2003 में आई शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘चलते-चलते’ थी। कैलाश ने बताया है कि उनको सिंगर सुखविंदर सिंह से रिप्लेस कर दिया था। इस फिल्म के लिए जब उन्हें बुलाया गया था तो वो काफी खुश और एक्साइटेड थे।

कैलाश खेर का नाम

शाहरुख की फिल्म से रिप्लेस होने पर कैलाश ने बताया कि, “मुझे अजीज मिर्जा की फिल्म चलते-चलते में जावेद अख्तर के लिखे एक गाने को गाने के लिए बुलाया गया था। मैंने सोचा कि अगर इतना बड़ा डायरेक्टर मुझे बुला रहा है तो कोई ऐसी बात तो नहीं होगी। वो मुझे गाना गाने के लिए बुला रहे होंगे। मैं वहां गया और एक गाना गाया। गाना भी एकदम ऐसा कुश्ती वाला। उस सॉन्ग के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।

कैलाश को झटका

मगर जब फिल्म की पहली ऑडियो सीडी आई तो उसमें कैलाश खेर का नाम नहीं था। इसमें किसी और का नाम था। तभी मुझे पहला झटका लगा। मैंने सोचा, ‘बड़े आदमी भी छोटी हरकतें करते हैं।’ उन्होंने किसी और गायक से गाना गवाया।” सिंगर का कहना है कि ऐसे हादसों ने उन्हें सिखाया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा जुड़ाव नहीं रखना चाहिए।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here