TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

म्यूजिक वीडियो में रैपर ने कर दी शर्मनाक हरकत, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर भड़के लोग

Rapper Genesis Yasmine Mohanraj Trolled: रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज उर्फ टॉमी जेनेसिस अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो की वजह से इस समय सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही है। टॉमी जेनेसिस का नया म्यूजिक वीडियो 'ट्रू ब्लू' गलत वजहों से लोगों से चर्चा में आ गई है, जिसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं।

Tommy Genesis True Blue
रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज (Image Credit: Youtube)

Rapper Genesis Yasmine Mohanraj Trolled: सोशल मीडिया पर इस समय नया म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ खूब तेजी से वायरल हो रहा है, मगर ये वीडियो अपने लिरिक्स या फिर डांस मूव्स की वजह से नहीं बल्कि गलत वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय मूल की रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज जो दुनियाभर में अपने स्टेज नेम टॉमी जेनेसिस के नाम से जानी जाती है, वो वीडियो में आपत्तिजनक हरकतें करने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। ‘ट्रू ब्लू’ सॉन्ग में उन्होंने अपनी बॉडी को ब्लू कलर से पैंट कर रखा है और वो अश्लील हरकतें कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Tushar Ghadigaonkar Death की वजह आई सामने, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस

रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज उर्फ टॉमी जेनेसिस के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में रैपर ने हिंदू देवी का रूप लिया है और हाथ में क्रॉस थामा हुआ है, जिसके साथ वो गलत पोज दे रही हैं। इस वजह से उनका ये म्यूजिक वीडियो लोगों की नजरों में आ गया है और लोग इसे लेकर उनको बुरी तरह से लताड़ रहे हैं।

लोगों ने निकाली रैपर पर भड़ास

रैपर जेनेसिस यास्मीन मोहनराज उर्फ टॉमी जेनेसिस के इस म्यूजिक वीडियो ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को काफी आहत किया है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत को ईशनिंदा बता रहे हैं, तो कोई इसे फेमस होने के लिए सस्ती कोशिश बता रहा है। तो एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आप भारत और भारतीय संस्कृति के बारे में थोड़ा भी नहीं जानते हैं तो इसके प्रति जुनूनी होना छोड़ दें…’ तो एक और यूजर ने लिखा, ‘अब प्रभाव के लिए हमारी संस्कृति का अनादर करना एक नए स्तर की नीचता है।’

यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

तो किसी ने बोला, ‘इस तरह वे भारतीय संस्कृति का अपमान करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘घृणित… सचमुच एक साथ दो धर्मों का अनादर कर रही है।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘विचारों के लिए अपमान। लाभ के लिए अनादर।’ तो किसी ने लिखा, ‘यह अपमानजनक है। हिंदू देवी-देवताओं और संस्कृति का मजाक उड़ाना मजाक नहीं है। शर्म आनी चाहिए। यह बेकार गाना बहुत बुरी तरह से फ्लॉप होने वाला है।’ तो एक यूजर ने लिखा, ‘एक साथ दो धर्मों का अनादर करना पागलपन है। केवल सौंदर्य और प्रभाव के लिए अपनी भारतीय जड़ों का इस्तेमाल करना।’

यह भी पढ़ें: 15 साल की टूटी शादी, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम कपल हुआ अलग

 

First published on: Jun 22, 2025 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.