Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Netflix पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही ये वेब सीरीज, 5 फीमेल्स की कहानी ने सबको चटाई धूल

Netflix Trending Web Series: नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर एक वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जो 28 फरवरी 2025 कोआई है। पुष्पा 2, डाकू महाराज और लकी भास्कर जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ ये सीरीज टॉप पर आ गई है।

netflix dabba cartel
netflix dabba cartel

Netflix Trending Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं और हर हफ्ते ही इसके टॉप 5 ट्रेडिंग शोज की लिस्ट भी बदल जाती है। उस तरह ही नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर एक वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है, जो 28 फरवरी 2025 कोआई है। पुष्पा 2, डाकू महाराज और लकी भास्कर जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर एक दिन में ही नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज का बोलबाला हो गया है। हीरामंडी की तरह ही फीमेल कास्ट से सजी इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix ने 481 करोड़ में खरीदे रॉम-कॉम फिल्म के राइट्स, Prime Video को छोड़ा पीछा

नंबर 1 बनीं ‘डब्बा कार्टेल’ (Netflix Trending Web Series)

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ स्ट्रीम होते ही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और इस सीरीज ने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है। ड्रग्स माफिया पर आधारित इस सीरीज की कहानी ने लोगों को काफी इप्रेंस कर दिया है और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स की इस नई सीरीज में 5 एक्ट्रेस हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग को लोग खूब सराहा रहे हैं।

 फीमेल स्टार्स ने बजाया डंका

‘डब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, निमिषा सजायन, अंजलि आनंद, सई ताम्हणकर जैसी फीमेल स्टार्स अहम रोल में हैं। इन 6 एक्ट्रेस के अलावा सीरीज में जिशू सेनगुप्ता और गजराज राव जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज में महिलाएं एक-साथ मिलकर ड्रग सप्लाई करने का काम करती हैं, खास बात यह है कि यह सभी आम औरतें डिब्बे में ड्रग सप्लाई का काम शुरू करती है, ताकि अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। मगर फिर वो इस दलदल में फंस जाती हैं, आगे कहानी क्या मोड़ लेगी। इसे देखने के आपको नेटफ्लिक्स का रूख करना पड़ेगा।

 नेटफ्लिक्स ट्रेडिंग टॉप 5 फिल्में-सीरीज (Netflix Trending Web Series)

नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 ट्रेडिंग शोज के बारे में बताते हैं, तो पहले नंबर पर ‘डब्बा कार्टेल’ है और दूसरे नंबर पर पुष्पा 2 है। तीसरे नंबर पर साउथ मूवी डाकू महाराज ने अपनी जगह बनाई है और चौथे नंबर पर स्क्विड गेम है। पांचवे नंबर पर यामी गौतम की नई फिल्म धूम-धाम है, जो लंबे समय तक नंबर 1 पर बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें: ‘प्लस साइज’ एक्ट्रेस कहलाने पर भड़कीं Anjali Anand, गोविंदा-ऋषि कपूर के लिए कह दी ये बात

 

 

First published on: Mar 01, 2025 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.