Karan Johar और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच के युद्ध से कोई भी अंजान नहीं है। अक्सर दोनों किसी न किसी मुद्दे पर एक दूसरे पर पलटवार करते रहते हैं। कंगना ने तो करण पर कई बार भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। करण और कंगना के बीच के छत्तीस के आंकड़े का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि केजेओ ने कंगना के साथ कभी काम न करने का ऐलान किया था। लेकिन अब करण ने कंगना के साथ पैच-अप का इशारा दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा!
यह भी पढ़ें: क्या सच में बेटी की उम्र की एक्ट्रेस से शादी करेंगे Aamir Khan, वायरल तस्वीरों की जान लें सच्चाई
कंगना की इमरजेंसी देखने के लिए एक्साइटेड केजेओ Karan Johar
पता हो कि करण जौहर Karan Johar ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कंगना की इमरजेंसी देखने की इच्छा जाहिर कर सभी को हैरान कर दिया है। इंटरव्यू के दौरना कंगना से ये पुछे जाने पर की क्या वो कभी भविष्य में राजनीति पर फिल्म बनाना चाहेंगे के जवाब में केजेओ ने कहा- ‘आपातकाल बनाया जा रहा है और मैं इसे देखने के लिए उत्साहित हूं।’
‘मूवी माफिया’ कहने के 6 साल बाद आई केजेओ की टिप्पणी
अक्सर करण और कंगना का कोल्ड वॉर देखने को मिलता ही रहता है। कभी कंगना करण पर तंज कसती नजर आती हैं तो कभी करण कंगना को किसी न किसी बात पर ताना मारते नजर आते हैं। पता हो कि करण ने के चैट शो कॉफी विद करण में कंगना रनौत ने करण को ‘मूवी माफिया’ कहा था। तब से लेकर अब तक उनका ये वॉर शांत नहीं हुआ है। हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज पर भी कंगना करण पर कटाक्ष करती हुई नजर आई थीं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केजेओ को लपेटते हुए लिखा था- ‘करण जौहर जी कह रहे हैं कि मैं पैसा फेंककर कुछ भी कर सकता हूं… मैं कोई भी धारणा बना सकता हूं… क्या वे केवल अपनी फिल्में हिट कराते हैं, क्या वे खुद का सम्मान करते हैं या क्या वे दूसरों को नकारात्मक पीआर बनाते हैं और उनकी हिट फिल्में फ्लॉप कर देते हैं?’
कंगना करण को संन्यास लेने की दे चुकी हैं सलाह
पता हो कि कंगना रनौत ने तो करण जौहर को संन्यास लेने की भी सलाह दे डाली। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से करण को लिखा था- ‘दूसरी बार एक ही फिल्म बनाने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए… खुद को भारतीय सिनेमा का ध्वजवाहक कहना और इसे लगातार पीछे ले जाना…।
‘धन बर्बाद न करें, यह उद्योग के लिए आसान समय नहीं है, अभी रिटायर हो जाएं और युवा फिल्म निर्माताओं को नई और क्रांतिकारी फिल्में बनाने दें।’