Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Grammy Awards 2024: लॉस एंजिल्स में सजेगी म्यूजिशियंस की महफिल, ग्रैमी 2024 की तारीख का एलान

Grammy Awards 2024: 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के आयोजन की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसमें दुनिया के म्यूजिशियंस को सम्मानित किया जाता है।

Grammy Awards 2024: म्यूजिक की दुनिया से जुड़े हर कलाकार को ग्रैमी अवॉर्ड्स का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड्स में से एक है, जिसके लिए हर कलाकार जी-जान से मेहनत करता है।

इस अवॉर्ड् फंक्शन में दुनिया के कोने-कोने में फैले म्यूजिशियंस को सम्मानित किया जाता है। वहीं, इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में बियॉन्से का जलवा देखने को मिला था। अब साल 2024 के लिए इस अवॉर्ड फंक्शन के आयोजन की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut Chandramukhi 2: ‘इस सितंबर वो वापस आ रही है’, फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की रिलीज डेट अनाउंस

66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के आयोजन की तारीखों का ऐलान

बता दें कि 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के आयोजन की तारीखों का ऐलान हो गया है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स फरवरी के पहले रविवार को लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही बताते चलें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए कुछ नए नियमों की भी घोषणा की गई है। दरअसल, रिकॉर्डिंग अकादमी ने संगीत में सर्वश्रेष्ठ लोगों को सम्मानित करने वाले अपने 66वें वार्षिक अवॉर्ड्स से पहले कई महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा की है।

Grammy Awards 2024
Grammy Awards 2024

इस दिन होगा 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन

बता दें कि साल 2024 में यह अवॉर्ड्स 4 फरवरी को रात 8 बजे से शुरू क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा। अवॉर्ड्स को ‘पैरामाउंट+’ पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। तारीख और समय का एलान करने के साथ ही यह भी एलान किया गया कि इस बार समारोह में कई नए बदलाव होंगे।

यह भी पढ़ें- Lust Stories 2 Review: बदले के रंग में रंगी ‘लस्ट स्टोरी- 2’, पढ़ें रिव्यू 

2024 में ग्रैमी में तीन नई कैटेगरी जोड़ी जाएंगी

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में ही रिकॉर्डिंग अकादमी ने घोषणा की थी कि साल 2024 में ग्रैमी में तीन नई कैटेगरी जोड़ी जाएंगी। ये कैटेगरी बेस्ट पॉप डांस रिकॉर्डिंग, बेस्ट अफरिकन म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट अल्टरनेटिव जैज एल्बम होंगी। उन्होंने कुछ नए मतदान नियम भी साझा किए, जिनमें एआई तकनीक से संबंधित नए प्रोटोकॉल भी शामिल हैं।

संगीत निर्माता को अब कम से कम 20% काम का हिसाब देना होगा

इतना ही नहीं बल्कि एल्बम ऑफ द ईयर कैटेगरी के लिए नामांकन जीतने के लिए एक संगीत निर्माता को अब कम से कम 20% काम का हिसाब देना होगा। यह 2021 में लागू किए गए नियम का उल्टा है। 2021 में आए नियम में एल्बम पर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को नामांकन प्राप्त करने की अनुमति दी गई थी।

4 मई 1959 को हुआ था पहला ग्रैमी अवॉर्ड्स

बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के नामांकन की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी। इस साल भारत की ओर से रिकी केज ने तीसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके साथ ही दुनियाभर के कई सेलेब्स हैं जिनको इस साल यह सम्मान मिला है। 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की मेजबानी ट्रेवर नूह ने की थी। ग्रैमी अवॉर्ड को ग्रामोफोन अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है। पहला ग्रैमी अवॉर्ड्स 4 मई 1959 को हुआ था।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here