Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

दीपिका कक्कड़ की ननद निकलीं करोड़पति, व्लॉगिंग से खरीदे मुंबई में 3 फ्लैट; जानें कितनी नेटवर्थ?

दीपिका कक्कड़ की ननद ने मुंबई में 3 आलीशान घर खरीदे हैं। यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर-करके सबा इब्राहिम महंगे यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

Edited By : Himani Sharma | Updated: Apr 16, 2025 18:44
Share :

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने मुंबई में तीन आलीशान फ्लैट खरीदे हैं। यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर सबा लाखों रुपये कमा रही हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वो अकेली 17 करोड़ की मालकिन हैं। वहीं अब वो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल क्रिएटर की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में याद रखे जाएंगे ये 5 किरदार, ‘सरबजीत’ और ‘गजनी’ को भी मात दे गए ‘संभाजी’!

व्लॉग्स के जरिए देती हैं अपडेट्स

सबा काफी लंबे समय से यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर रही हैं। वहीं वो अब महंगे यूट्यूबर्स की लिस्ट में भी शामिल हो गई हैं। सबा अपनी लाइफ की छोटी से छोटी अपडेट्स व्लॉग के जरिए देती हैं। वहीं वो डेली बेसिस पर अपने ऑफिशियल यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करती रहती हैं। सबा ने यूट्यूब की कमाई से मुंबई में करोड़ों रुपये के 3 फ्लैट खरीद लिए हैं। वहीं सबा ने हाल ही में अपने घर को भी रेनोवेट करवाया था।

यह भी पढ़ें: 10 रुपये से फिल्म डेब्यू, 300 फिल्मों में काम कर बनीं सुपरस्टार, फिर छोड़ दी एक्टिंग; पहचाना कौन?

First published on: Apr 16, 2025 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.