बॉलीवुड में कई ऐसे किरदार हैं जो स्क्रीन पर आते ही यादगार बन गए। एक्टर्स ने इन किरदारों को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। इनमें विक्की कौशल से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं। विक्की कौशल ने हाल ही में ‘छावा’ में अपने किरदार से ऑडियंस का दिल जीत लिया। वहीं मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: 10 रुपये से फिल्म डेब्यू, 300 फिल्मों में काम कर बनीं सुपरस्टार, फिर छोड़ दी एक्टिंग; पहचाना कौन?
चिट्टी (रोबोट)
रजनीकांत ने इस मूवी में एक रोबोट का किरदार निभाया था। उनके किरदार का नाम चिट्टी था जो काफी पॉपुलर है। मूवी के आते ही ये ऑडियंस के दिलों दिमाग पर राज करने लगा था। वहीं इस मूवी में रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में नजर आई थीं।
ऑरो (पा)
अमिताभ बच्चन का ‘पा’ मूवी का किरदार भी बहुत यादगार है। ऑरो का ये किरदार इतना पॉपुलर हुआ था कि हर कोई इसकी तारीफ करता नहीं रुक रहा था। बिग बी ने बखूबी इस किरदार को निभाया था। वहीं मूवी में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अभिषेक बच्चन और विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
संजय सिंघानिया (गजनी)
‘गजनी’ मूवी में आमिर खान का किरदार भी काफी फेमस हुआ था। इसमें उन्होंने एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था जो हर 15 मिनट में अपनी याददाश्त भूल जाता है। इस किरदार में उतरने के लिए आमिर ने भी खूब मेहनत की थी। वहीं ये आज भी काफी मशहूर है।
सरबजीत
‘सरबजीत’ मूवी का रणदीप हुड्डा का किरदार भी खूब चर्चाओं में रहा था। रणदीप ने इस मूवी में सरबजीत का ही किरदार निभाया था। रणदीप ने इस मूवी के लिए 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था। वहीं इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।
छत्रपति संभाजी महाराज (छावा)
विक्की कौशल की लेटेस्ट मूवी ‘छावा’ में उनके किरदार छत्रपति संभाजी महाराज की भी खूब तारीफें हो रही हैं। एक्टर ने इस किरदार के लिए खूब मेहनत की है। वहीं जब भी वो स्क्रीन पर आए लोगों ने सिनेमाघरों में खूब सीटियां और तालियां बजाई। विक्की का ये किरदार उनकी लाइफ का अब तक का सबसे बड़ा किरदार बन गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं पलक पुरसवानी? जिन्होंने बर्फीले पहाड़ों के बीच बॉयफ्रेंड संग की सगाई, फोटोज वायरल