-विज्ञापन-

Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने अब टोकरी से बांस निकालकर पहना, नए अवतार से फैली सनसनी

Uorfi Javed: टोकरी से बनी ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, वीडियो देखकर सभी हुए हैरान। लोगों ने किए मजेदार कमेंट।

Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी अलग-अलग ड्रेसिंग सेंस को लेकर लाइमनाईट में बनी रहती हैं। एक बार फिर उर्फी ने अपने लूक से सभी को हैरान किया है। वैसे तो सब जानते हैं कि उर्फी अपनी ड्रेसिस के साथ कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं। एक्ट्रेस की हर बार ड्रेस अलग होती है। अब उर्फी ने अपनी एक नई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उर्फी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस बार बांस की टोकरी से अपनी ड्रेस बनाई है। जिसे देखकर सभी दंग रह गए हैं।

ये भी पढ़ेंःPoonam Pandey: जब बाथरूम वीडियो रिलीज कर पूनम पांडेय ने मचा दी थी सनसनी

ऐसा है उर्फी का नया लूक

उर्फी जावेद ने दो बांस की टोकरी से अपनी नई ड्रेस तैयार की है, जो अब इंटरनेट पर भी छाई हुई है। एक्टेस ने जो वीडियो इंस्टा पर शेयर की है, उसमें सबसे पहले दो टोकरियां दिखाई जाती हैं और उसके बाद टोकरी से बनी ड्रेस में उर्फी नजर आती हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन हील्स पहने हुए हैं। इसके साथ ही उर्फी ने न्यूड मेकअप किया है और लाइट कलर की पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इसे बांस की टोकरी से बनाया है, मुझे लगता है कि यह अब मारी जा रही कला है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि कैसे इन कारीगरों ने बांस की डंडियों का उपयोग करके ऐसे कमाल के बर्तन, कुर्सियां, मेज बनाईं है। कमाल है।’

वीडियो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट

अब उर्फी अपनी कोई वीडियो शेयर करे और लोग उस पर कामेंट ना करें ऐसा तो नहीं हो सकता। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उर्फी जी आपका टेलर कौन है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘और कोई चीज रह गई इस्तेमाल करने में।’ एक ने कहा, ‘मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि इसमें कैसे बैठना पड़ेगा।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यार ये कौन से दिन पैदा हुई थी जो ऐसी हरकते करती रहती है।’

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

Priyanka Chopra With Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की बेहद क्यूट फोटो, दिल हार बैठे फैंस

Priyanka Chopra With Malti Marie: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here