-विज्ञापन-

Uorfi Javed Case: इस शख्स ने दी उर्फी जावेद को धमकी, आखिर क्यों जारी हुआ नोटिस ?

Uorfi Javed Case: उर्फी जावेद और फैजान अंसारी के बीच जंग छिड़ गई है। फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद पर कोर्ट केस कर दिया है।

Uorfi Javed Case: उर्फी जावेद और फैजान अंसारी के बीच जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद पर कोर्ट केस कर दिया है। उन्होंने उर्फी जावेद पर भड़कीले कपड़े पहने, माहौल खराब करने और एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस जारी करवाया है।

एक बार फिर उर्फी जावेद पर साधा निशाना (Uorfi Javed Case)

उर्फी जावेद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। आए दिन कोई न कोई उर्फी जावेद के कपड़ों और उनकी बयानबाजी पर सवाल उठा देता है। इस कड़ी में एक बार फिर फैजान अंसारी ने उर्फी जावेद को निशाना बनाया है। अंसारी ने उर्फी जावेद को धमकाते हुए उनको कोर्ट में खींचा है।  फैजान अंसारी ने कहा है कि उर्फी जावेद को अगर मुंबई में रहना है तो अपनी ‘हद और हालत’ बदलनी होगी, नहीं तो वह उन्हें यहां नहीं रहने देंगे।

फैजान अंसारी ने दी धमकी

इतना ही नहीं  फैजान अंसारी ने उर्फी को ‘खराब लड़की’ भी बोला और कहा कि अगर उन्होंने खुद का पहनावा और सलीका नहीं बदला तो वह उन्हें मुंबई में नहीं रहने देंगे। अब उर्फी जावेद का बचना नामुमकिन है। उन्हें अपनी हद और हालत बदलनी पड़ेगी। कपड़े पहनने का जो ढंग है, वो बदलना पड़ेगा। अगर मुंबई में रहना है तो उर्फी जावेद को अपना सबकुछ बदलना पड़ेगा। नहीं तो इस तरह मैं तो उन्हें मुंबई में रहने नहीं दूंगा।’

ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा ने ढाया ऑस्कर पार्टी में कहर, चंद मिनटों में वायरल हो गई Photo

पहले भी हो चुकी हैं इसका शिकार

बता दें यह पहला मामला नहीं है जब किसी ने उर्फी जावेद के कपड़ों और उनकी बयानबाजी पर निशाना साधा हो। अक्सर देखा गया है कि सेलेब से लेकर आम जनता तक उन्हें इसके लिए ट्रोल करती आई है। वहीं उर्फी जावेद ने भी हर बार पलटवार करते हुए लोगों को मीडिया में आकर जवाब भी दिया है।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

Priyanka Chopra With Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की बेहद क्यूट फोटो, दिल हार बैठे फैंस

Priyanka Chopra With Malti Marie: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here