-विज्ञापन-

Sid Kiara Video: सिद्धार्थ-कियारा का फेरों से पहले सामने आया ये वीडियो, दिल हार बैठे फैंस

Sid Kiara Video: सिद्धार्थ कियारा का सात फेरों से पहले एक वीडियो सामने आया है। इसे देख फैंस दिल हार बैठे हैं।

Sid Kiara Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने जा रहे हैं। जोड़े की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। साथ ही सूर्यगढ़ पैलेस दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। इसी कड़ी में जोड़े का एक वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों का लुक और अंदाज देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

Sid Kiara Video

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में कियारा बेज कलर की सेक्विन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस को पैप्स के कैमरों के लिए पोज भी देते देखा जा रहा है। डायमंड ईयरिंग, खुले कर्ली बाल और न्यूड मेकअप में अपनी अदाओं से कियारा ने सबका दिल जीत लिया है।

सिद्धार्थ-कियारा के लुक ने जीते दिल 

सिद्धार्थ-कियारा के वायरल वीडियो (Sid Kiara Video) में दूल्हे राजा का लुक भी देखते ही बन रहा है। एक्टर ब्लू आउटफिट में काफी डैपर लग रहे हैं। सिड-कियारा का ये वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है और फैंस कपल की वेडिंग तस्वीरें देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 12वें दिन भी ‘पठान’ ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, टोटल कलेक्शन पहुंचा 850 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Dance Video: सिद्धार्थ-कियारा ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, वीडियो वायरल

सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी पर फैंस फिदा 

सिद्धार्थ-कियारा की क्लिप (Sid Kiara Video) पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’बी-टाउन का बेस्ट लुकिंग कपल।’ दूसरे ने लिखा है,’दोनों के फेस का ग्लो देखते ही बन रहा है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’अब वेडिंग एल्बम देखने को इंतजार नहीं कर सकता।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी जोड़े के लुक की तारीफ करते हुए उन्हें बधाइयां देते और कमेंट सेक्शन में हार्ट-लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

सिड-कियारा का वेडिंग प्लान

बता दें कि शादी में शामिल होने वाले लोगों को रस्मों के दौरान फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। 100 से ज्यादा निजी सिक्योरिटी गार्ड्स पूरा इंतजाम देख रहे हैं। इस शादी में करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। 8 फरवरी को दूल्हा-दुल्हन सूर्यगढ़ से चेक-आउट करेंगे।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here