Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Satyaprem Ki Katha Song Sun Sajni: ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ‘सुन सजनी’ गाना रिलीज, कियारा-कार्तिक की केमिस्ट्री ने फिर जीता फैंस का दिल

Satyaprem Ki Katha Song Sun Sajni: फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का गाना 'सुन सजनी' रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को पसंद आ रहा है।

Satyaprem Ki Katha Song Sun Sajni: इन दिनों कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खूब सुर्खियों में है।

फैंस में भी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) को लेकर जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, अब इस फिल्म का गाना ‘सुन सजनी’ (Sun Sajni) रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन का गजब का लुक देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Neeyat Teaser: जासूस बन तहलका मचाएंगी विद्या बालन, मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘नीयत’ का टीजर रिलीज

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का गाना ‘सुन सजनी’ रिलीज

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) के गाने को कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही इस गाने को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘मैं तू नाचूंगा, सुन सजनी गाना रिलीज हो गया है।’ वहीं, अभिनेत्री कियारा ने इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ‘मैं तो नाचूंगीं।’

कियारा-कार्तिक की केमिस्ट्री ने फिर जीता फैंस का दिल

बता दें कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के गाने में कियारा ( Kiara Advani) और कार्तिक ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं और मस्ती में डूबे हुए हैं। वहीं दोनों की केमिस्ट्री भी गाने में काफी ज्यादा सिजलिंग लग रही है। इस गाने में कियारा गुजराती छोरी के लिबास में और कार्तिक भी गुजराती बनकर धूम मचाते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lust Stories 2 Trailer: प्यार और लस्ट से भरपूर है तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की फिल्म, ट्रेलर रिलीज

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। वहीं, अब इस फिल्म का गाना रिलीज कर दिया गया है। बताते चलें कि कियारा और कार्तिक की ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

एक बार फिर बड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगे कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन 

वहीं, एक बार फिर से कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। बता दें कि इससे पहले इन दोनों की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ आई थी जिसने जबरदस्त कलेक्शन किया था। अब फैंस को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here