Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

जावेद अख्तर के खिलाफ ‘जबरन वसूली’ केस में Kangana Ranaut को लगा झटका

Kangana Javed Case: जावेद अख्तर को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली अदालत ने कंगना के द्वारा लगाए आरोपों को किया खारिज।

Kangana Javed Case: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आपसी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन कंगना की शिकायत पर कोर्ट ने जावेद अख्तर को समन भेजा था, जिसकी पेशी 5 अगस्त को होनी थी। लेकिन अब इस लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है।

दरअसल जावेद को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने लेखक-गीतकार के ऊपर लगे 6 आरोपों में से ‘जबरन वसूली’ समेत चार आरोपों को खारिज कर दिया है। जबकि बाकी 2 आरोपों में गीतकार को समन जारी किया गया है।

अदालत ने यह कह खारिज करा केस  (Kangana Javed Case)

दरअसल अदालत में एक मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगना मूल्यवान सुरक्षा की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आएगा, क्योंकि कोई भी कानूनी अधिकार सृजित, विस्तारित, हस्तांतरित, प्रतिबंध, समाप्त या जारी नहीं किया जाता है।’

कंगना रनौत ने लगाए थे ये आरोप  (Kangana Javed Case)

बता दें कि, कंगना ने अपनी याचिका में जावेद अख्तर पर आरोप लगाया था कि, उन्होंने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मार्च 2016 में अपने घर बुलाया था, और उनसे ऋतिक रोशन से माफी मांगने को कहा था। एक्ट्रेस ने याचिका में कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है।

इसी के चलते कंगना ने जावेद पर ‘जबरन वसूली’ समेत 6 आरोप लगाए थे। लेकिन कोर्ट ने मंगलवार को गीतकार के ऊपर से जबरन वसूली समेत चार और आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मुद्दे में जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है।

एक्ट्रेस ने जावेद पर लगाए थे ये आरोप

बताते चलें कि कंगना ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाए थे कि, उन्होंने उनकी गरिमा और पर पवित्रता को ठेस पहुंचाते हुए नैतिक चरित्र पर हमला किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इस बात का दावा किया है कि जावेद अख्तर ने जानबूझकर उनकी विनम्रता का अपमान किया,साथ ही उनकी प्राइवेसी में घुसने की कोशिश की और को-स्टार के साथ उनके पर्सनल रिलेशन पर टिप्पणी की है।

जावेद ने कंगना पर किया था मानहानि का केस  (Kangana Javed Case)

जावेद अख्तर ने भी इस साल की शुरुआत में कंगना रनौत पर साल 2021 के एक इंटरव्यू के आधार पर मानहानि का केस दर्ज किया था।

Latest

Don't miss

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

Gadar 2 Completes 50 Days At Box Office: गदर 2 ने दिखा दिया अपना जलवा, 50 दिन से कर रही ताबड़तोड़ कमाई

Gadar 2 Completes 50 Days At Box Office: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' के 50 दिन पूरे हो गए हैं और...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here