-विज्ञापन-

Jersey: आखिर क्यों हुई फिल्म जर्सी की रिलीज डेट पोस्टपोन, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली थी। मगर फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन किया और बदलकर 22 अप्रैल कर दिया। इस बात को लेकर अपवाह आने लगी कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज की वजह से मेकर्स ने ये फैसला लिया है। अब हाल ही में जर्सी के प्रोड्यूसर ने फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने की वजह का खुलासा किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि ‘जर्सी’ फिल्म के प्रोड्यूसर अमन गिल का कहना है कि ‘इस हॉलिडे वीकेंड पर हम ‘जर्सी’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार थे। लेकिन बीच में फिल्म कानूनी मामले में फंस गई। फिर हमने कोर्ट का आर्डर आने तक फिल्म रिलीज ना करने का फैसला किया। कोर्ट में सुनवाई की तारीक 13 अप्रैल यानि बुधवार की रखी गई थी। ऐसे में गुरुवार को फिल्म रिलीज करना मुश्किल था। इस वजह से हमने रिलीज की डेट आगे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दी। इसी सिलसिले में प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि, ’13 अप्रैल को कोर्ट से हमें पॉजिटिव ऑर्डर मिला है। इसके चलते अब अगले हफ्ते हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता एकदम साफ हो चुका है।’

आखिर में बता दें कि राइटर रजनीश जायसवाल ने फिल्म ‘जर्सी’ पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था और मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया था। ‘जर्सी’ फिल्म एक क्रिकेटर की कहानी है, जिसमें क्रिकेटर का रोल शाहिद कपूर अदा कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। इस फिल्म का डायरेक्शन गौतम टिन्नानूरी ने किया है। ये फिल्म साउथ की एक फिल्म का हिंदी रिमेक है। बता दें कि इस फिल्म को पहले भी ऑमिक्रोन की वजह से पोस्टपोंड किया गया था। ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। मगर महामारी के कारण इसको रोक दिया गया था।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here