ZINDA BANDA SONG OUT: शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर और फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज कर चुके हैं। अब, एटली निर्देशित फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ को रिलीज किया है, जिससे फिल्म को लेकर फैंस और उत्सुक हो गए हैं।
जवान का पहला सॉन्ग आउट (ZINDA BANDA SONG OUT)
फिल्म निर्माता ने SRK-स्टारर ‘जवान’ के पहले सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ को रिलीज कर दिया है। सॉन्ग पर शाहरुख खान शानदार डांस करते दिखा दे रहे हैं और लोगों को झुमने पर मजबूर कर रहे हैं। गाने के वीडियो में किंग खान का लुक बेहद ही डैसिंग लग रहे हैं। इस ‘जिंदा बंदा’ गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है।
‘जवान’ के बारे में
एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा जैसे अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ेंः अक्षय कुमार के लिए गुड न्यूज, OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने दे दी इतनी बड़ी राहत
कब होगी रिलीज?
‘जवान’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है।