-विज्ञापन-

Kiara Advani Bridal Look: लंहगे, नेकलेस से लेकर मंगलसूत्र तक…जानें कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक की खासियत

Kiara Advani Bridal Look: कियारा आडवाणी का वेडिंग लुक सुर्खियों में छाया हुआ है। आइए इसकी खासियत जान लेते हैं।

Kiara Advani Bridal Look: कियारा आडवाणी फाइनली अपने प्यार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। जोड़े की शादी का साक्षी जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस बना है, जहां इन्होंने 7 फरवरी 2023 को सात फेरे लिए। वहीं कपल ने अपनी वेडिंग तस्वीरें साझा कर फैंस को विजुअल ट्रीट दे दी हैं। वेडिंग फोटोज में कपल एक-दूजे के आगे हाथ जोड़ स्माइल करते तो कभी, एक-दूजे को किस कर प्यार बरसाता नजर आ रहा है। वहीं अब हम आपके लिए कियारा आडवाणी के लुक की पूरी डिटेल लेकर आए हैं, जिसे जान आप काफी फैशनेट हो जाएंगे।

Kiara Advani का ब्राइडल लुक (Kiara Advani Bridal Look)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने खास रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की और इसके बाद वेडिंग पिक्चर्स को पोस्ट कर सबका दिल जीत लिया। कपल के पोस्ट पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक (Kiara Advani Bridal Look) की बात करें तो उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के कलेक्शन से एम्प्रेस रोज लहंगा चुना था। इस अटायर में कियारा काफी प्यारी लगीं। डिजाइनर के मुताबिक, कियारा का वेडिंग आउटफिट कढ़ाई गुंबदों और रोमन वास्तुकला के शहर के लिए नवविवाहितों के विशेष प्रेम से प्रेरित है। पूरा लहंगा स्वारोवस्की क्रिस्टल से एम्बेलिश्ड है। लहंगे के साथ कियारा ने हैवी एम्बेलिश्ड चोली पहनी थी। सात ही शाइन दुपट्टे के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया था।

ये भी पढ़ें:Sid Kiara Net Worth: सिद्धार्थ-कियारा इन आलीशान चीजों के हैं मालिक, कमाई जान हो जाएंगे हैरान

Kiara Advani की जूलरी-मंगलसूत्र 

कियारा आडवाणी के लुक में उनका डायमंड नेकलेस भी काफी आई कैची है। बताते चलें कि ये डायमंड जूलरी भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का था। एक्ट्रेस ने रेयर जाम्बियन एमराल्ड से सजी डायमंड जूलरी पहनी थी इसके साथ उन्होंने एक चौड़ा नेकपीस, मैचिंग स्टड इयररिंग्स, कड़ा और मांग टीका जोड़ा था। कियारा का स्लीक गोल्ड मंगलसूत्र भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें:Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही ने यॉट पर दिखाए कातिल बेली मूव्स, निगाहें हटाना मुश्किल

Kiara Advani की रिंग 

कियारा आडवाणी फोटोज में अपनी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं। ये गोल आकार की अंगूठी उनकी उंगली पर काफी जंच रही है। इस तरह शादी की तस्वीरों और अपने लुक को लेकर ये न्यूली वेड्स जोड़ा इंटरनेट जगत में छा गया है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here