---विज्ञापन---

हरियाणवी सिंगर राकेश श्योराण पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

Rakesh Sheoran Firing: हरियाणवी सिंगर राकेश श्योराण (Rakesh Sheoran) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके परिवार वालों के साथ-साथ फैंस हैरान हो गए है। दरअसल खबर आ रही है कि, राकेश श्योराण एक जागरण कार्यक्रम के लिए जा रही थी तभी उनपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस खबर […]

Rakesh Sheoran Firing: हरियाणवी सिंगर राकेश श्योराण (Rakesh Sheoran) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके परिवार वालों के साथ-साथ फैंस हैरान हो गए है। दरअसल खबर आ रही है कि, राकेश श्योराण एक जागरण कार्यक्रम के लिए जा रही थी तभी उनपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस खबर के बाद से हर तरफ हलचल तेज हो गई है।

haryanavi ragini singer rakesh sheoran and her brother firing in charkhi dadri in jagran program dvncr | हरियाणा की फेमस लोक गायिका को जान से मारने की कोशिश, हमले में बाल-बाल बचीं |

जानकारी के मुताबिक, सिंगर राकेश श्योराण की जागरण कार्यक्रम में किसी बात को लेकर बेहस हो गई थी और वो देर रात लौट रही थी। वो अपने भाई के साथ रात करीब एक बजे गाड़ी में भाई के पास पहुंची थी और इसी दौरान दो युवक पिस्टल लेकर आए और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान फायरिंग भी की लेकिन गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए और सुरक्षित घर पहुंच गए।

जागरण करने गई थी हरियाणवी सिंगर राकेश श्योरण पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचीं - Rakesh Sheoran Firing on Haryanavi Singer Bhojpuri Music Video tmovb - AajTak

खबर है कि, जागरण में भगदड़ भी मच गई थी जिसके बाद दोनों फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पर सीआईए 1, सीआईए 2 और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना को लेकर राकेश श्योराण ने बताया कि, ‘समाज में बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा। इसी के साथ आगे कहा कि, ‘समाज को भी कलाकारों का साथ देना चाहिए और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’

TERI MAHARANI NE SIR PE DHAR LE | HARYANVI STAGE RAGNI | RAKESH SHEORAN - YouTube

वहीं राकेश श्योराण की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हमला करने वाले अज्ञात लोगों के बारे में पता नहीं चला है। ये हमला क्यों और किस वजह से किया गया इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं अब देखना होगा कि फायरिंग करने वालों का कब-तक पता चलता है।

First published on: Aug 03, 2022 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.