---विज्ञापन---

Choona Trailer OUT: कौन होगा 600 करोड़ लूटने में सफल? ‘चूना’ का ट्रेलर आउट

Choona Trailer OUT: पॉलिटिकल थ्रिलर कॉमेडी सीरीज ‘चूना’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) इस अपकमिंग सीरीज में पॉलिटिकल लीडर के किरदार में नजर आएंगे। यह 3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। ‘चूना’ का ट्रेलर आउट (Choona Trailer OUT) चूना की […]

Choona Trailer OUT

Choona Trailer OUT: पॉलिटिकल थ्रिलर कॉमेडी सीरीज ‘चूना’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) इस अपकमिंग सीरीज में पॉलिटिकल लीडर के किरदार में नजर आएंगे। यह 3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।

‘चूना’ का ट्रेलर आउट (Choona Trailer OUT)

चूना की कहानी एक कद्दावर नेता को 600 करोड़ रुपए का चूना लगाने की कहानी है। ट्रेलर करप्ट शुक्ला (शेरगिल) के वॉयसओवर के साथ शुरू होता है। एक्टर फिल्म में सरकार को उखाड़ फेंकने और अगला मुख्यमंत्री बनने की कोशिश करता है। ट्रेलर 2 मिनट 37 सेकेंड की है और इस पूरे ट्रेलर में एक ही नाम का चर्चा होता है वह शुक्ला यानी जिमी शेरगिल का।

सीरीज में ज्योतिषी, मुखबिर, गुंडा, पुलिस अधिकारी, ठेकेदार अपने दुश्मन शुक्ला से 600 करोड़ रुपये लूटना चाहते हैं, लेकिन शुक्ला भी इस पैसे को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शुक्ला से पैसा चुराने में बाकी लोग सफल होते हैं या फिर नहीं।

यह भी पढ़ेंः Kiara Advani की रैंप वॉक पर फिदा हुईं सासु मां Rimma Malhotra, देखें वीडियो

फिल्म की स्टार कास्ट

इस सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा अतुल श्रीवास्तव, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मोनिका पंवार, नमित दासके अलावा और भी कलाकार अहम रोल में है। वेब सीरीज ‘चूना’ का निर्देशन पुष्पेंद्र मिश्रा ने किया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

First published on: Jul 26, 2023 12:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.