Saba Ibrahim Trolled: ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। दीपिका और शोएब की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो अपने व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी लाइफ में बारे में अपडेट देते रहते हैं। दीपिका और शोएब ही नहीं बल्कि अब तो एक्टर की बहन और दीपिका की प्यारी ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) भी सोशल मीडिया पर अपने व्लॉग्स शेयर करती हैं और उनकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है। इन दिनों दीपिका और शोएब अपने पूरे परिवार के साथ वेकेशन मना रहे हैं और इस दौरान इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सभी लोग पूल के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं और दीपिका की ननद पूल में बुर्का पहने नजर आ रही हैं। बस सबा को पूल में भी बुर्का पहने देख नेटिजन्स एक्टिव हो गए हैंऔर उन्हें बुरी तरह से लताड़ रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वो बुर्का पहनकर ही नहाती भी हैं।
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन से पहले कौन था वो शख्स? जिसके साथ लिव इन में रहीं सबा आजाद, ब्रेकअप क्यों?