-विज्ञापन-

भारती सिंह ने शेयर की बेटे की पहली झलक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

मुंबई। टीवी की दुनिया लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों टीवी स्टार मां बनी हैं, और इन दिनों अपने मदरहुड पीरियड को बखूबी एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली भारती ने हाल ही में अपने बेटे की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है।

दरअसल हाल ही में भारती सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटे की पहली झलक शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि कॉमेडियन ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भारती ने अपने बेटे को अपने दोनों हाथों से पकड़ रखा है और उसके गाल से अपने गाल टच कर रही हैं। इस दौरान भारती की आंखें बंद हैं।लुक की बात करें तो भारती ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है।

 

 

यहाँ पढ़िए आमिर खान ने इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ! जल्द करेंगे नई फिल्म पर काम शुरू

 

इस शानदार फोटो के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ लाइन।’ भारती की अपने बेटे के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारती के इस तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस के साथ साथ कई सेलेब्स ने भी इस पिक्चर पर अपना प्यार लुटाया है। आपको बता दें कि भारती प्यार से अपने बेटे को ‘गोला’ बुलाती हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बेटे के जन्म के महज 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर लौट गईं। कॉमेडियन के इस कदम की सब तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारती अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं। भारती के काम पर लौटने से फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

 

 

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here