Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

1920 Horrors of the Heart BO Collection Day 5: लोगों को डराने में नाकामयाब हुई फिल्म, 5वें दिन किया बस इतना कलेक्शन

1920 Horrors of the Heart Box Office Collection Day 5: इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जलवा बरकरार है। इस बीच अब अविका गौर की डेब्यू फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट भी 23 जून को रिलीज हो चुकी है। वहीं, अब इस फिल्म का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया […]

1920 Horrors of the Heart Box Office Collection Day 5
1920 Horrors of the Heart Box Office Collection Day 5

1920 Horrors of the Heart Box Office Collection Day 5: इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जलवा बरकरार है। इस बीच अब अविका गौर की डेब्यू फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट भी 23 जून को रिलीज हो चुकी है। वहीं, अब इस फिल्म का पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है।

इस फिल्म में अविका गौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही है। बता दें कि कलर्स चैनल के सुपरहिट शो बालिका वधु में बाल कलाकार के रूप में काम करने वाली अविका गौर ने फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट से बॉलीवुड डेब्यू किया है।

यह भी पढ़ें- Adipurush Box Office Collection Day 12: 300 करोड़ क्लब से इतनी दूर ‘आदिपुरुष’, फिल्म ने 12वें दिन किया इतना कलेक्शन

1920 Horrors of the Heart ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं, अब अगर इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की कुल कमाई 7.45 करोड़ रुपये हो गई है।

फिल्म का बीते चार दिनों का कलेक्शन

इसी के साथ अगर फिल्म के बीते चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.25 करोड़ और चौथे दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें- Adhura Teaser: डर का ट्रिपल डोज है ‘अधूरा’, अपकमिंग सीरीज का टीजर आउट

फिल्म की कहानी

साथ ही फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी मेघना नाम की लड़की पर आधारित है, जो अपने इक्किसवें जन्मदिन पर अपने पिता धीरज को अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन के बारे में बताने का डिसाइड करती है और तभी उसको पता चलता है कि उनके पिता ने सुसाइड किया है।

पिता की मौत का कारण जाने की कोशिश करेगी मेघना 

मेघना जैसे ही अपने पिता की मौत के कारण जाने की कोशिश करती है, तो उसे पता चलता है कि उसकी मां राधिका ना केवल अतीत में उसे छोड़कर चली गई थी और उसके पिता की मौत की जिम्मेदार हैं। मेघना अपने पिता की आत्मा का उपयोग करके राधिका और उसके नए परिवार को बर्बाद करने की योजना बनाती है। इस पर पूरी फिल्म आधारित है।

First published on: Jun 28, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.