Monday, 14 October, 2024

---विज्ञापन---

Adhura Teaser: डर का ट्रिपल डोज है ‘अधूरा’, अपकमिंग सीरीज का टीजर आउट

Adhura Teaser: रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘अधूरा’ (Adhura) को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं। वहीं, अब इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जैसे ही वेब सीरीज ‘अधूरा’ का टीजर जारी हुआ उसके बाद तुरंत ही वायरल हो गया। इस चंद मिनट के टीजर में एक बच्चा नजर […]

Adhura Teaser
Adhura Teaser

Adhura Teaser: रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘अधूरा’ (Adhura) को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट हैं। वहीं, अब इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जैसे ही वेब सीरीज ‘अधूरा’ का टीजर जारी हुआ उसके बाद तुरंत ही वायरल हो गया।

इस चंद मिनट के टीजर में एक बच्चा नजर आ रहा है और उसके ऊपर एक जले हुए डरावने फेस की झलक दिख रही है। सीरीज के टीजर को देखकर साफ कहा जा सकता है कि इस बार इस सीरीज में डर का डोज बाकी दो सीजन से और भी ज्यादा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- BB OTT 2: पूजा भट्ट ने पलक को दिखाए तेवर, लोगों ने कहा- ‘फ्लॉप एक्टर्स भी खुद को हिट समझते हैं’

‘अधूरा’ का टीजर आउट

‘मिर्जापुर’ में बीना त्रिपाठी का रोल निभाने वाली रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) की आने वाली सीरीज को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत एक्साइटमेंट हैं। वहीं, अब सीरीज का टीजर सामने आने के बाद फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

रसिका दुग्गल ने शेयर किया सीरीज का टीजर वीडियो

रसिका दुग्गल ने सीरीज ‘अधूरा’ के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘एक बार फिर से इस रियूनियन को देखिए जरूर…अधूरा…प्राइम वीडियो पर…7 जुलाई से।’ वहीं, अब अधूरा’ (Adhura) वेब सीरीज का टीजर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Bawaal Premiere: एफिल टॉवर पर ‘बवाल’ मचाएंगे वरुण-जाह्नवी, पेरिस में होगा भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म का प्रीमियर

काफी अलग और चैलेंजिंग एक्सपीरियंस- रसिका 

इसके साथ ही इस सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर रसिका (Rasika Dugal) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- ‘इस वेब सीरीज का ये भले ही तीसरा सीजन है लेकिन मेरा एक्साइटमेंट इस सुपर नैचुरल वेब सीरीज को लेकर और भी ज्यादा बढ़ गया है। ये मेरे लिए काफी अलग और चैलेंजिंग एक्सपीरियंस हैं।’ अब फैंस को इस सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार है।

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

बता दें कि इस वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और इस टीजर के बाद तीसरे सीजन को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं इस सीरज को गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने डायरेक्ट किया है। बताते चलें कि रसिका दुग्गल की इस सीरीज को अमेजन प्राइम पर 7 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

First published on: Jun 27, 2023 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.