---विज्ञापन---

Khesari Lal Yadav Statement: भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर खेसारी लाल यादव, रो-रोकर सुनाई आपबीती

Khesari Lal Yadav: सब को अपने गानों पर झूमाने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज भावुक हैं। एक्टर आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक छोड़ने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वो अपना दुख सबके सामने बयां कर रोने पर मजबूर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी पूरी कहानी को […]

Khesari Lal Yadav
Khesari Lal Yadav

Khesari Lal Yadav: सब को अपने गानों पर झूमाने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज भावुक हैं। एक्टर आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक छोड़ने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वो अपना दुख सबके सामने बयां कर रोने पर मजबूर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी पूरी कहानी को बता रहे हैं कि उनके साथ क्या हो रहा है और वो आज इतने दुखी क्यों हैं।

और पढ़िएViral Video: नीलम गिरी की चढ़ती जवानी देख यूजर्स का मचला मन, बोले- ‘बवाल है’

खेराली लाल ने बताई पूरी कहानी

दरअसल, खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम (Khesari Lal Yadav Instagram) पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खेसारी लाल कहते हैं, ‘मैं दिन रात सिर्फ मनोरंजन का काम करना चाहता हूं। मुझे काम करने दो। अगर आप लोगों को लगता है कि मैंने भोजपुरी भाषा के लिये कुछ नहीं किया है और कुछ नहीं कर पाऊंगा। मैं जनता से पूछता हूं कि आप लोग बताओ कि क्या मैं आप लोगों का मनोरंजन ठीक से नहीं कर पाता या मैं आपके मनोरंजन में कोई कमी करता हूं।’

और पढ़िएViral Video: शॉट ड्रेस पहन प्रियंका पंडित ने काटा बवाल, मूव्स ने उड़ाए होश

वीडियो (Video) में एक्टर आगे कहते नजर आते हैं ‘भोजपुरी भाषा की अच्छी फिल्मों के लिए सर्दी हो, गर्मी या मैं बीमार भी हूं, तो काम करता हूं। आप लोग पूरे इंडस्ट्री में पूछ सकते हैं मेरे काम करने की क्षमता को। अगर किसी इंसान को ऐसा लगता है कि मैं भोजपुरी के लायक नहीं हूं, भोजपुरी समाज के लायक नहीं हूं, तो मैं इस भोजपुरी समाज को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में चला जाऊंगा। मुझे मेहनत करना आता है। मैं वहां भी अपने आपको साबित करूंगा। ऐसा नहीं है कि मैं नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मुझे करना आता है।’

मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा- खेसारी लाल

इसके साथ ही खेसारी लाल कहते हैं कि ‘मेरे 200 गाने डिलीट हो गये हैं। लोग मेरे गानों को चोरी करके गा रहे हैं। इसलिए क्योंकि मेरे पास कंपनीज नहीं हैं। आज मेरे पास तीन से चार कंपनी है, उनके लिए कितना काम करूंगा। मैं महीने में 20-30 गाना गाने वाला आदमी, आज महीने का 10 गाना गा रहा हूं। बहुत सारे लोगों का नुकसान भी हो रहा है। मैं 24 घंटे काम करने वाला आदमी हूं। मुझे रोक दिया गया है कि तू नहीं कर सकता। ये कौन है, मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन में क्यों आये और कैसे आये। मैं आज काम नहीं कर पाया। खाया नहीं। वजह है कि मैं एक पिता भी हूं। मेरा एक परिवार है। मैं अपनी फैमिली के लिए बड़ा सक्रिय रहता हूं।’

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Nov 30, 2022 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.