---विज्ञापन---

Bollywood Vs Tollywood: अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच छिड़ी जुबानी जंग, कह दी ये बात

Bollywood News In Hindi: साउथ इंडस्ट्री की फिल्में आज कल हर तरफ छाई हुई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला नजर आ रहा है। फिल्म ‘बाहुबली’, पुष्पा, से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब टॉलीवुड इंडस्ट्री बॉलीवुड को पछाड़ कर नंबर वन भी बन चुकी है।हाल […]

Bollywood News In Hindi: साउथ इंडस्ट्री की फिल्में आज कल हर तरफ छाई हुई है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों साउथ इंडस्ट्री का बोलबाला नजर आ रहा है। फिल्म ‘बाहुबली’, पुष्पा, से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब टॉलीवुड इंडस्ट्री बॉलीवुड को पछाड़ कर नंबर वन भी बन चुकी है।हाल ही में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

दरअसल हाल ही में ‘हिंदी भाषा को लेकर दोनों स्टार्स आपस में भिड़ते नजर आए। इसी कड़ी में उनके बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई।किच्चा सुदीप के बयान ‘हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है’ पर अजय देवगन ने करारा जवाब दिया था। अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो? हिंदी हमारी मातृभाषा राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’

 

और पढ़िए चिरंजीवी ने बताई अपनी ख्वाहिश, बोले-कपूर खानदान जैसा स्टारडम…

 

 

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किच्चा सुदीप ने कहा- सर, अनुवाद और व्याख्या दो अलग दृष्टिकोंण हैं। पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट करने का कारण मायने रखता है। मैं आपको दोष नहीं दे रहा हूं @अजय देवगन। सर, अगर आपने किसी क्रियेटिव कारण से मुझे लेकर ट्वीट किया होता तो मेरे लिए वह शायद खुशी का पल होता। प्यार और सम्मान।

अजय देवगन के जवाब पर किच्चा सुदीप ने कमेंट किया, ‘सर, मैंने जिस संबंध में बात कही है मुझे लगता है मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से पेश किया गया है। शायद मैं अपनी बात को बेहतर ढंग से आपके सामने तभी रख सकता हूं, जब मैं आपसे मिलूंगा। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। न ही मेरा इरादा किसी को उत्तेजित करना या फिर किसी विवाद को बढ़ावा देना है। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।’

किच्चा सुदीप ने आगे लिखा, ‘मैं अपने देश की हर भाषा की इज्जत करता हूं। इस टॉपिक को अब मैं आगे नहीं बढ़ाना चाहता। मैं चाहता हूं कि यह यहीं खत्म हो जाए। जैसा कि मैंने कहा कि मेरे कहने का मतलब वह नहीं था, जो समझा जा रहा है। उम्मीद करता हूं कि आपसे मैं जल्द ही मिलूंगा।”

 

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Apr 28, 2022 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.