Tuesday, December 5, 2023
-विज्ञापन-

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ में टाइगर श्रॉफ को टक्कर देगा टीवी का ये स्टार !

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले हैं । इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया हैं । जो कि इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। करण जौहर जल्द ही पर्दे पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 लेकर आएंगे । स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पिछले काफी वक्त से शूटिंग देहरादून में चल रही थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग मसूरी में हुई। 

हाल ही में फिल्म की पूरी कास्ट मुंबई लौट कर आई है। बीते दिनों ही कंफर्म हुआ है कि इस फिल्म में टीवी एक्टर अभिषेक बजाज भी नजर आएंगे। 

जी हां, इस फिल्म में अभिषेक बजाज टाइगर को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। फिल्म के सेट से टाइगर और अभिषेक की एक पिक्चर भी आ चुकी है। फिल्म में अभिषेक निगेटिव रोल में हो सकते हैं।

 फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। फिल्म हिट साबित हुई थी। करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन और उनकी देखरेख में बनने वाली ये फिल्म इसी साल 23 नवम्बर को रिलीज होगी।

Latest

Don't miss

कभी क्रिकेटर के साथ अफेयर तो कभी शादीशुदा हीरो संग लिव इन में रह हो गईं थीं प्रेग्नेंट,पति छीनने तक का लगा आरोप !

Sarika Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका क्रिकेटर्स के संग जुड़ चुका है। हालांकि कुछ को प्यार नसीब हुआ तो कुछ...

शूटिंग के दौरान घायल हो गईं रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 170’ एक्ट्रेस, बोलीं- बहुत परेशान हूं

Ritika Singh Injured: रजनीकांत (Rajnikanth) स्टारर फिल्म ‘थलाइवर 170’ (Thalaivar 170) की एक्ट्रेस रितिका सिंह (Ritika Singh) को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट...

राज कुंद्रा के वकील ने किया दावा, ‘जानबूझ कर लटकाया जा रहा है मेरे क्लाइंट का केस’

Raj Kundra Pornography Case: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर साल 2021 में अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप लगे थे।...