-विज्ञापन-

‘जयेशभाई जोरदार’ का अनोखा प्रमोशन, रणवीर सिंह ने कटरीना कैफ को भेजा ऐसा तोहफा

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar Trailer) के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर का दर्शक काफी दिनों के इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में कॉमेडी से साथ-साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है। इस बीच कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटपर अपनी एक तस्वीर शेयर के साथ एक नोट शेयर किया है। यह नोट उन्हें रणवीर ने भेजा है। इस पर एक प्यारा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का मैसेज लिखा है।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif Photos) इस तस्वीर में अपने हाथ में एक गुलाबी रंग का बिना खुशबू वाला साबुन पकड़े हुए हैं। इस साबुन को फ्लॉन्ट करते हुए वह मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। इसकी अगली तस्वीर में उन्होंने उस नोट को शेयर किया है, जो रणवीर सिंह (Ranveer Singh Jayeshbhai Jordaar) यानी ‘जयेशभाई’ की तरफ से दिया गया है। इसमें बताया गया कि इस साबुन को प्रवीणगढ़ का आविष्कार बताया है।

इस नोट में लिखा है, “आदरणीय कैटरीना जी, यह बिना खुशबू का साबुन हमारे प्रवीणगढ़ का आधुनिक आविष्कार है। हमारी बहू-बेटियों को सिर्फ इसी से नहाने की परमिशन है। ऐसा क्यो है? यह हमारे में नहीं पूछते. मैं आपको यहां जरूर बुलाता लेकिन हमारा टोल-नाका क्रॉस करते ही आपको घूंघट प्रथा का पालन करना पड़ेगा. फिर कुछ नहीं दिखेगा।” नोट में आगे लिखा है, “बेहतर होगा कि मैं आपको प्रवीणगढ़ के जीवन एक झलक भेज रहा हूं जिससे आप सहपरिवार आपकी मर्जी के अनुसार अनुभव कर सके। अभी के लिए यह पारंपरिक साबुन भेज रहा हूं। आपका जयेशभाई जोरदार.” कैटरीना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए फिल्म के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर की।

 

और पढ़िएJayeshbhai Jordaar Trailer: जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर रिलीज, नजर आई बाप-बेटे की गज़ब कॉमेडी

 

 

कटरीना कैफ (Katrina Kaif Unscented Soap) ने लिखा, “एक बिना खूशबु का साबुन. एक शांत विरोध. गर्ल पावर का एक जश्न. हमें जयेशभाई जैसे पुरुषों की जरूरत है।” बता दें कि फिल्म का ट्रेलर के शुरुआत में एक सीन दिखाया जाता है, जहां गांव की एक लड़की गांव के मुखिया से स्कूल के पास बने शराब के ठेके को बंद करने की अपील करती है, जिस पर मुखिया खूसबू वाले साबुन को जिम्मेदार बताता है और गांव की लड़कियों-महिलाओं को बिना खूशबू के साबुन का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं।

फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह उर्फ जयेशभाई के पिता बने बोमन ईरानी एक डायलॉग मारते दिखाई देते हैं। वह कहते हैं कि हमें साबुन पर रोक लगानी होगी. अगर हमारे गांव की लड़कियां खुशबू वाले साबुन से नहाएंगी, तो लड़के उनके इर्द गिर्द घूमेंगे ही… ये डायलॉग बोमन तब बोलते हैं, जब उनसे गांव की एक लड़की कहती है कि शराब पर बैन लगा दीजिए, क्योंकि स्कूल के बाहर शराब पीकर लड़के उन्हें छेड़ते हैं। लड़कियों के अधिकारों के लिए जयेशभाई ने आवाज उठाई है। अब अपनी इस आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए रणवीर सिंह उर्फ जयेशभाई ने एक बहुत ही अनोखा तरीका निकाला है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Ayan Mukerji On Brahmastra 2: अयान मुखर्जी का ऐलान एक साथ बनेंगे Brahmastra के दोनों पार्ट !

Ayan Mukerji On Brahmastra 2: अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में रणबीर कपूर,...

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here