Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

क्रिस रॉक ने विल स्मिथ पर साधा निशाना, बोले- ‘जिस जोक पर उसने मुझे थप्पड़ जड़ा वो मेरा बेस्ट…

Hollywood: ‘ऑस्कर 2022’ में हुआ कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) और विल स्मिथ (Will Smith) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विल स्मिथ, क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने के बाद दो बार माफी मांग चुके हैं। हालांकि, इसके बाद भी बीते दिन ये खबर सामने आई की अमेरिका के फेमस कॉमेडियन क्रिस […]

Hollywood: ‘ऑस्कर 2022’ में हुआ कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) और विल स्मिथ (Will Smith) का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विल स्मिथ, क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने के बाद दो बार माफी मांग चुके हैं। हालांकि, इसके बाद भी बीते दिन ये खबर सामने आई की अमेरिका के फेमस कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने ‘ऑस्कर 2023’ (Oscar 2022) को होस्ट करने से मना कर दिया है। वहीं, अब क्रिस रॉक ने ‘थप्पड़ कांडट के बारे में बात करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।

यहाँ पढ़िए –  जब 45 मिनट आग में फंसी थीं एक्ट्रेस ऐनी हेचे, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

क्रिस रॉक का विल स्मिथ पर निशाना

इंग्लैंड में डेव चैपल के साथ अपने लेटेस्ट कॉमेडी शो के दौरान थप्पड़ की घटना के बारे में दर्शकों से बात करते हुए, क्रिस ने कहा, “क्या इससे चोट लगी? गौड डैम सही। उसने मुझे एक ऐसे जोक पर थप्पड़ जड़ा…जो मेरे जरिए कहा गया सबसे अच्छा जोक था।’

विल स्मिथ ने मांगी थी माफी

बताते चलें कि 94वें अकादमी पुरस्कार के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी को लेकर एक जोक मारा था, जिससे खफा हुए विल स्मिथ ने मंच पर ही उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, इस हरकत के लिए विल स्मिथ ने उनसे माफी भी मांगी थी। विल ने अपने बर्ताव के लिए क्रिस रॉक से एक बार नहीं बल्कि दो बार माफी मांगी है। थप्पड़ मारना विल स्मिथ को इतना महंगा पड़ा है कि सिर्फ ऑस्कर ही नहीं बल्कि किसी भी एड में हिस्सा लेने से उन्हें बैन कर दिया गया है। विल स्मिथ को उनके एक्शन की वजह से 10 साल तक किसी भी अवार्ड शो या इवेंट में जाने से बैन कर दिया गया है।

यहाँ पढ़िए –  जॉनी डेप ने केट मॉस को दिया था ऐसा सरप्राइज, जानकर हो जाएंगे हैरान

ऑस्कर 2023 को होस्ट नहीं करेंगे क्रिस रॉक

वहीं, क्रिस रॉक ने ‘ऑस्कर 2023’ को होस्ट ना करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी एएनआई ने ट्वीट कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस रॉक (Chris Rock Oscars 2023) के पास अगले साल ऑस्कर शो को होस्ट करने का ऑफर पहुंचा था, लेकिन उन्होंने ऑस्कर 2023 में होस्टिंग की कमान अपने हाथ में लेने से एकदम मना कर दिया। हालांकि इस बारे में क्रिस का मानना है कि ऑस्कर को दोबारा होस्ट करना ठीक वैसा होगा, जैसे आप हादसे की जगह पर वापस लौट रहे हैं।

यहाँ पढ़िए हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 03, 2022 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.