Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन कौन ? किसने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ वाली फिल्में, देखें

Bollywood Number One Actress: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘जवान’ 600 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली हैं। फिल्म ने 562 करोड़ की कमाई कर ली हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 617.75 करोड़ है। न जानें ऐसी कितनी फिल्म है, जिनके ब्लॉक […]

Bollywood Number One Actress
Image Credit : Instagram

Bollywood Number One Actress: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘जवान’ 600 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली हैं। फिल्म ने 562 करोड़ की कमाई कर ली हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 617.75 करोड़ है। न जानें ऐसी कितनी फिल्म है, जिनके ब्लॉक बस्टर होने का क्रेडिट एक्टर को दे दिया जाता है लेकिन आज हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो हीरो पर भारी पड़ी और उनके ही कारण फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमायी कर पाई।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसस में गिनीं जाती है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। हाल ही रिलीज हुई ‘पठान’ में दीपिका का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। ‘जवान’ ने इंडिया में 543 करोड़ की कमाई की, जबकि इसका वर्ल्डवाइडल फिल्म का कलेक्शन 1000 करोड़ रहा। इससे पहले दीपिका ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नाई एक्सप्रेस’, ‘गोलियों की रास लीला-राम लीला’ के जरिए 100 करोड़ से ज्यादा की फिल्म दी। दीपिका के खाते में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली कुल 9 फिल्में हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) (Bollywood Number One Actress)

आलिया भट्ट ने न सिर्फ इंडस्ट्री में बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी नाम कमाया है। उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ को दुनिया भर में सराहा गया। उन्होंने कई फीमेल सेट्रिंक फिल्में भी की हैं। आलिया की ऐसी फिल्में 8 हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। रणबीर सिंह संग उनकी फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ ने 274 करोड़ रुपए की कमाई की। उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ रहीं। इसके अलावा, हाल ही में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्नियां’, ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में भी 100 करोड़ी फिल्म हैं।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरीना कैफ भी इंडस्ट्री को 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्में दे चुकीं हैं। उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रही, फिल्म ने 339 करोड़ की कमाई की थी। वहीं उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म ‘एक था टाइगर’ रहीं। इसके बाद उन्होंने 100 करोड़ी फिल्मों की लाइन लगा दी, जिसमें ‘जब तक है जान’, ‘धूम 3’, ‘बैंग बैंग’, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में दीं।

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

बॉलीवुड की ‘बेबो’ इंडस्ट्री में काफी सालों से हैं, लेकिन उन्होंने 100 करोड़ के क्लब में 2009 में एंट्री की। 2009 में उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रही। फिल्म ने 320 करोड़ रुपए की कमाई की। बेबो की 7 फिल्में 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकीं हैं।

यह भी पढ़ें : रिलीज को तैयार आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म मंडप, आंखें गड़ाकर बैठे हैं फैंस

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) (Bollywood Number One Actress)

श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘एक विलेन’ से ही 100 करोड़ के क्लब में ही एंट्री कर ली थी, लेकिन उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘छिछोरे’ रही, जिसने 153 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘साहो’, ‘एबीसीडी 2’ जैसी 6 फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल हैं।

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में देने में ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी पीछे नहीं हैं। साल 2009 में उनकी फिल्म ‘दबंग’ ने 138 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा,’राउडी राठौर’, ‘दबंग 2’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘हॉली डे’, ‘आर राजकुमार’, ‘दबंग 3’ जैसी 6 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez )

श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन ने भी इंडस्ट्री में 100 करोड़ के क्लब वाली 6 फिल्में दी हैं। जिसमें ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रेस 3’ शामिल हैं।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस करने वाली 5 फिल्में दे चुकीं है। उनकी ‘डॉन 2’, ‘अग्निपथ’, ‘कृष 3’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘बर्फी’ 100 करोड़ी फिल्में हैं। ‘कृष 3’ ने 244 करोड़ रुपए की कमाई की।

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं, लेकिन उनकी 4 ऐसी फिल्में है, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसमें ‘पीके’, ‘जब तक है जान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘सुल्तान’ शामिल हैं। उनकी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 340 करोड़ के साथ ‘पीके’ रही।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

100 करोड़ के कल्ब में शामिल फिल्मों के जरिए कियारा आडवाणी भी इसका हिस्सा रही हैं। उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ थीं, लेकिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ रही, जिसने 278 करोड़ की कमाई की। इसके अलावा, ‘गुड न्यूज’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों ने भी 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाई।

First published on: Sep 29, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.