---विज्ञापन---

The Immortal Ashwatthama: करोड़ों खर्च करने के बाद भी बंद हो गई आदित्य धर की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’

The Immortal Ashwatthama: डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ पर लगा ग्रहण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। यह फिल्म 2020 से खबरों में बनी हुई है लेकिन इसके पर्दे पर उतरने के आसार नहीं लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली […]

The Immortal Ashwatthama: डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ पर लगा ग्रहण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। यह फिल्म 2020 से खबरों में बनी हुई है लेकिन इसके पर्दे पर उतरने के आसार नहीं लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है।

कई बार लग चुकी हैं अटकलें (The Immortal Ashwatthama)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ को लेकर तरह-तरह की खबर सामने आईं हैं। “उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक” की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक आदित्य धर अपने अगले ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ को बनाने की तैयारियों में जुट गए थे। इस फिल्म का ऐलान भी 2020 में कर दिया गया था फिर हर अगली फिल्म की तरह इस फिल्म पर भी कोरोना की परछाई पड़ गई और इस फिल्म पर भी रोक लग गई। उस दौरान इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे थे लेकिन कोरोना के दौरान उन्होंने इस पर से हाथ हटा लिया।

फिल्म से हटा था विक्की कौशल का नाम

एक बार फिर इस फिल्म को निर्माताओं के चलते रुकना पड़ा। फिर खबरें आने लगीं कि इसे जियो स्टूडियो प्रोड्यूस करने वाला है लेकिन उन्हें विक्की कौशल को लेकर आप्त्ति थी। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के साथ जियो स्टूडियो का नाम जुड़ते ही विक्की कौशल का नाम इस फिल्म से कट गया क्योंकि मेकर्स चाहते थे कि इस हैवी बजट प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ा स्टार फिल्म में हो। ऐसे में फिल्म में विक्की कौशल की जगह जूनियर एनटीआर, यश और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स के नाम सामने आने लगे लेकिन एनटीआर और यश दोनों ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया।

ठंडे बस्ते में जाती दिख रही फिल्म

इसके बाद फिल्म रणवीर सिंह की झोली में गई। वो इस फिल्म के लिए तैयार हो गए पर फिर भी जियो स्टूडियो इस फिल्म पर 300-350 करोड़ खर्च करने के मूड में नहीं था। अब खबरें आ रही हैं कि ये फिल्म बंद हो गई है जिससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि इसको लेकर अभी मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

First published on: Apr 28, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.