Ajooni Star Shoaib Ibrahim: टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम के फेमस शो अजूनी से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनका ऑन एयर शो अजूनी जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। खुद शोएब (Shoaib Ibrahim) ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है और वो साथ में ही बेहद शॉक्ड लग रहे हैं। दरअसल शोएब आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी लाइफ और वर्क से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देते रहते हैं। इस दौरान ही एक व्लॉग में एक्टर ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
सोशल मीडिया पर दी न्यूज (Ajooni Star Shoaib Ibrahim)
बता दें कि 26 जुलाई 2022 को ऑन एयर हुए अजूनी (Ajooni) ने हाल ही में 300 एपिसोड पूरे किए हैं। इस सेलिब्रेशन को खुद एक्टर ने व्लॉग के जरिए शेयर किया था। अब लेटेस्ट व्लॉग में एक्टर ने शॉकिंग न्यूज देते हुए खुद बताया है कि उनके शो अजूनी को प्रोडेक्शन हाउस जल्द ही बंद करने वाला है। शोएब ने अपने रीसेंट व्लॉग में कहा,’आप किस्मत देखो, जब जो चीज होती है। मैंने 300 एपिसोड पूरे होने का सेलिब्रेशन एंजॉय किया था और अपने व्लॉग में इसे कवर भी किया था। लेकिन अब हम सुन रहे हैं कि शो ऑफ एयर होने वाला है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘अभी प्रोडेक्शन हाउस की तरफ से इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन ऐसे चांसेस हैं, लग रहा है ऐसा। ये हम सभी के लिए बहुत शॉकिंग है। मैं 7 अगस्त को शो के सेट पर वापस जाने की प्लानिंग कर रहा था। मैं अपनी डायट शुरू करने वाला था और दीपिका के साथ डिस्कस कर रहा था कि कैसे मैं सबकुछ मैंनेज करूंगा।’
दीपिका कक्कड़ भी रह गईं हैरान
वहीं इस पर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने कहा,’ये तपन जी के साथ एडजस्टमेंट के बारे में बात कर रहे थे। वो शोएब को आने के लिए बोल रहे थे। शोएब (Shoaib Ibrahim) ने उनसे कहा था कि दीपिका (Dipika Kakar) का बर्थडे है रूहान को वेक्सिनेशन लगनी है। तो वो मैनेज नहीं कर पाएंगे। ये सारी बातें हो रही थी, लेकिन अगले ही दिन ये सब हो गया। ये अचानक से ही हुआ है। टीवी ऐसा ही है। टीवी इंडस्ट्री में ऐसा कई बार होता है अचानक डिसिजन लिए जाते हैं। कोई बात नहीं हर जर्नी को खत्म होना ही होता हैष। अच्छी बात ये है कि आपकी जर्नी बहुत अच्छी थी।’ आगे शोएब ने कहा,’चलो जैसा भी रहा बहुत अच्छा रहा।