---विज्ञापन---

Miss Universe 2023: सेमीफाइनल में हुई भारत की श्वेता शारदा की एंट्री, 19 प्रतियोगियों से कड़ा मुकाबला

Miss Universe 2023: किसके सिर सजेगा 72वीं मिस यूनिवर्स का ताज यह सवाल सबके मन में है। मगर चंद घंटों में इसका जवाब मिलने वाला है। इस बार मिस यूनिवर्स का फाइनल इवेंट अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में हो रहा है। 18 नवंबर को आयोजित से आयोजित हुए […]

miss universe 2023 india shweta sharda enterd in semi finals round know the latest detail here

Miss Universe 2023: किसके सिर सजेगा 72वीं मिस यूनिवर्स का ताज यह सवाल सबके मन में है। मगर चंद घंटों में इसका जवाब मिलने वाला है। इस बार मिस यूनिवर्स का फाइनल इवेंट अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में हो रहा है। 18 नवंबर को आयोजित से आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में 90 अलग-अलग देशों के प्रतियोगी यूनाइटेज स्टेट्स की आर बोनी गेब्रियल की जगह लेने के लिए खिताब के लिए मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 (Miss Universe 2023) का अलग-अलग देशों के प्रतियोगी यूनाइटेज स्टेट्स की आर बोनी गेब्रियल की जगह लेने के लिए खिताब के लिए मुकाबला कर रहे हैं। इंडिया टाइम स्टैंडर्ड के मुताबिक, 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से शुरू हो चुका है।

यह भी पढें- सोनू सूद से लेकर रवीना टंडन तक, बॉलीवुड सेलेब्स IND vs AUS वर्ल्ड कप फाइनल के लिए एक्साइटेड

20 प्रतियोगियों में श्वेता शारदा भी शामिल

इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रही प्रतिभागियों को अलग-अलग स्टेज से गुजरना पड़ेगा। जिसमें पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर में प्रेजेंटेशन हैं। इस प्रतियोगिता में करीब 84 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि स्विमसूट राउंड संपन्न हो चुका है। सेमीफाइनल के लिए चुने जाने वाले 20 प्रतियोगियों में श्वेता शारदा भी शामिल हैं।

मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विजेता हैं श्वेता

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 23 साल की श्वेता शारदा पहुंचीं हैं। वह मॉडल और डांसर है, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं। एक प्रतियोगी होने के अलावा, वह झलक दिखलाजा की कोरियोग्राफर भी हैं। बता दें कि श्वेता शारदा मिस डीवा यूनिवर्स 2023 की विजेता भी रही हैं।

First published on: Nov 19, 2023 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.