Sunday, October 1, 2023
-विज्ञापन-

Gauahar Khan God Bharai: गौहर खान ने दिखाई अपनी गोद भराई की झलक, ग्लो देख दंग रह गए फैंस

Gauahar Khan God Bharai: गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Gauahar Khan God Bharai: गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने इस स्पेशल फेज की पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई को फोटो अपलोड की है।

10 मई को बनी थीं मां (Gauahar Khan God Bharai)

बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान ने 10 मई 2023 को अपने बेटे ज़ेहान का वेलकम किया था। हाल ही में न्यू पैरेन्ट्स बने कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा गौहर और जैद अपने बच्चे की प्यारी झलक भी फैंस को देते रहते है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी गोद भराई की रस्म की झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसे देख फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

शेयर की गोद भराई की फोटो

दरअसल गौहर खान जब 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं उस समय उनकी गोद भराई की रस्म की गई थी। एक्ट्रेस ने अपनी प्राइवेट गोद भराई फंक्शन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक तस्वीर में वह व्हाइट कलर के आउटफिट को पहने हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में गौहर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसके अलावा, गौहर फोटो में फूलों की ज्वैलरी पहने हुए भी दिख रही हैं।

मां बनने पर शेयर किए इमोशन

इनको शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “मेरी पर्सनल गोदभराई के लिए ये कस्टम फ्लावर ज्वैलरी बनाई गई थी। ये एक तस्वीर है जिसमें मैंने ज्वैलरी को बहुत प्यार से पहना है। 7 महीने की प्रेग्नेंट होने की थ्रोबैक तस्वीर।” गौहर ने अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा कि मां बनना आपकी लाइफ को एक बिल्कुल नया मिनिंग दे देती हैं। उन्होंने बेटे के जन्म के बाद अपनी लाइफ को एक नया मिनिंग मिल पाने के लिए बेहद ग्रेटफुल महसूस किया था।

Latest

Don't miss

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे नहीं झुका ‘तारा सिंह’, सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 50वें दिन कमाए इतने...

Gadar 2 Day 50 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल की मल्टीस्टारर फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों में 50 दिन...

Fukrey 3 Collection Day 3: ‘फुकरे 3’ के आगे सब हुए फेल, तीसरे दिन की बंपर कमाई ने दिखा डाला खेल

Fukrey 3 Collection Day 3: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) ने हंसा-हंसा कर लोगों को लोटपोट कर दिया है। ये फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा...

पहले प्यार में मिला धोखा, 10 महीने में टूट गई शादी, फिर इस इंसान ने दूर किया एक्ट्रेस का अकेलापन

Shraddha Nigam Birthday: एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 1 अक्टूबर 1979 को जन्मी श्रद्धा का आज जन्मदिन है।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here