Gauahar Khan God Bharai: गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया। जन्म के बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने इस स्पेशल फेज की पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई को फोटो अपलोड की है।
10 मई को बनी थीं मां (Gauahar Khan God Bharai)
बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान ने 10 मई 2023 को अपने बेटे ज़ेहान का वेलकम किया था। हाल ही में न्यू पैरेन्ट्स बने कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा गौहर और जैद अपने बच्चे की प्यारी झलक भी फैंस को देते रहते है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी गोद भराई की रस्म की झलक फैंस के साथ शेयर की है जिसे देख फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
शेयर की गोद भराई की फोटो
दरअसल गौहर खान जब 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं उस समय उनकी गोद भराई की रस्म की गई थी। एक्ट्रेस ने अपनी प्राइवेट गोद भराई फंक्शन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक तस्वीर में वह व्हाइट कलर के आउटफिट को पहने हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में गौहर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसके अलावा, गौहर फोटो में फूलों की ज्वैलरी पहने हुए भी दिख रही हैं।
मां बनने पर शेयर किए इमोशन
इनको शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “मेरी पर्सनल गोदभराई के लिए ये कस्टम फ्लावर ज्वैलरी बनाई गई थी। ये एक तस्वीर है जिसमें मैंने ज्वैलरी को बहुत प्यार से पहना है। 7 महीने की प्रेग्नेंट होने की थ्रोबैक तस्वीर।” गौहर ने अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा कि मां बनना आपकी लाइफ को एक बिल्कुल नया मिनिंग दे देती हैं। उन्होंने बेटे के जन्म के बाद अपनी लाइफ को एक नया मिनिंग मिल पाने के लिए बेहद ग्रेटफुल महसूस किया था।