Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Chandramukhi 2 Movie Review: नए कलेवर में पेश की पुरानी कहानी, ‘चंद्रमुखी’ के रोल में Kangana Ranaut ने किया इंप्रेस

Chandramukhi 2 Movie Review: मूवी लवर्स के लिए यह हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि 28 सितंबर को कई सारे फिल्में रिलीज हो रही हैं। ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ की ‘स्कंदा’ और ‘चंद्रमुखी 2’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ‘चंद्रमुखी 2’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस […]

Chandramukhi 2
pic credit: Google

Chandramukhi 2 Movie Review: मूवी लवर्स के लिए यह हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि 28 सितंबर को कई सारे फिल्में रिलीज हो रही हैं। ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ की ‘स्कंदा’ और ‘चंद्रमुखी 2’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ‘चंद्रमुखी 2’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लीड रोल में है और ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अब आखिरी बार फिल्म रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

यह भी पढ़ें: The Vaccine War Review : नाना पाटेकर की दमदार एक्टिंग से लेकर महिला पत्रकार का सही प्रोपेगैंडा है फिल्म की असली जान

‘चंद्रमुखी 2’ की कहानी (Chandramukhi 2 Movie Review)

‘चंद्रमुखी 2’ की कहानी की बात करें तो पहली फिल्म की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी एक अमीर परिवार के चारों तरफ घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह परिवार अपने पुश्तैनी बंगले में एक पूजा कराने के लिए आता है जहां पर दो आत्माओं को कैद करके रखा गया है। अनजाने में ये परिवार चंद्रमुखी और वैत्तियन राजा को जगा देते हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में भले ही बदलाव किया गया है लेकिन कहानी पुरानी ही है। फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का तड़का लगाया गया है जो दर्शकों को बोर नहीं होने देता है।

कंगना और राघव की एक्टिंग

इस फिल्म में कंगना रनौत और साउथ एक्टर राघव लॉरेंस लीड रोल में हैं। राघव फिल्म में रजनीकांत वाला ही किरदार प्ले कर रहे हैं। जहां राघव फिल्म में सर्वानन और वैत्तियन राजा बने हैं। राघव एक बेहतरीन एक्टर हैं और इस फिल्म में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। वहीं, डांसर चंद्रमुखी का रोल बॉलवुड क्वीन कंगना रनौत निभा रही हैं और कंगना ने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीत लिया है। हालांकि इन दिनों के अलावा बाकि किसी भी कलाकार की एक्टिंग इंप्रेसिव नहीं है।

फिल्म का निर्देशन (Chandramukhi 2 Movie Review)

कंगना रनौत और राघव लॉरेंस स्टारर ‘चंद्रमुखी 2’ की कहानी पहले सीन से लेकर लास्ट सीन तक आपको अपनी सीट से बांधे रखती है। पहला पार्ट में पास्ट की झलक देखने क मिली है लेकिन इसका सेकंड हाफ तो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। फिल्म का निर्देशन काफी शानदार है और हॉरर सीन से लेकर स्टार्स का गेटअप सब कुछ इंटरेस्टिंग और इंप्रेसिव भी है।

क्यों देखनी चाहिए फिल्म

कंगना रनौत ने फिल्म में हर बार की तरह बेहतरीन एक्टिंग की है और उन्हें चंद्रमुखी के रोल में भी बेहद पसंद किया जा रहा है। मगर उनके और राघव की एक्टिंग के अलावा फिल्म कोई मसाला नहीं है। हालांकि कुल मिलाकर फिल्म फैमिली एंटरटेनर है, जिसे एक बार तो थियेटर में जाकर देखा जा सकता है।

‘चंद्रमुखी 2’ को 2 स्टार।

First published on: Sep 28, 2023 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.