---विज्ञापन---

सातवीं क्लास में फेल हुआ था यह एक्टर, 24 लोगों के साथ शेयर किया घर, फिर बना वेटर, अब है इतने करोड़ का मालिक

Akshay Kumar Life Journey: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हर किसी के दिल पर राज करते हैं। अक्षय उन दिग्गज एक्टर्स में से हैं जो अब भारत में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वालों में से एक हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खिलाडी कुमार ने कड़ी मेहनत की है। वेटर से लेकर भारत के टॉप […]

Akshay Kumar Life Journey
Image Credit : Google

Akshay Kumar Life Journey: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हर किसी के दिल पर राज करते हैं। अक्षय उन दिग्गज एक्टर्स में से हैं जो अब भारत में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वालों में से एक हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खिलाडी कुमार ने कड़ी मेहनत की है। वेटर से लेकर भारत के टॉप एक्टर्स में से एक तक का उनका सफर कभी आसान नहीं रहा। तो चलिए आज अक्षय कुमार के बारे में जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से।

यह भी पढ़ें : 15 साल की उम्र में खाई थी जेल की हवा! Me Too ने बर्बाद किया करियर, जैकलिन संग भी उछला नाम

7वीं क्लास में फेल हो गए थे अक्षय (Akshay Kumar Life Journey)

जब अक्षय कुमार छोटे थे तो वह माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल गए और वहां कराटे सीखना शुरू किया। हालांकि, उन्हें पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी। अपने एक इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया था कि वह 7वीं क्लास में फेल हो गए थे। एएनआई से बात करते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता ने उनसे पूछा था, “तू बनना क्या चाहता है,’ 7वीं में फेल होने के बाद। तब अक्षय ने जवाब दिया, ‘हीरो बनना चाहता हूं।’

एक ही घर में रहते थे 24 लोग

अपने बचपन के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, ‘हम 24 लोग चांदनी चौक में एक ही घर में रहते थे। हम सब एक ही कमरे में सोएंगे, सुबह जब हम योग के लिए उठते थे, तो हर कोई बाहर निकलने के लिए एक-दूसरे के ऊपर से कूद कर जाता था। उनके घर का किराया 100 रुपये था।’

वेटर के रूप में काम किया

अक्षय कुमार ने गुरु नानक खालसा कॉलेज से शुरुआत की, लेकिन पढ़ाई distasteful लगने के कारण उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। मार्शल आर्ट को आगे बढ़ाने का डिमांड करते हुए, वह अपने पिता की मदद से थाईलैंड चले गए। बैंकॉक में पांच साल बिताने के बाद वह थाई बॉक्सिंग में engrossed हो गए। अपनी बहन अलका भाटिया के साथ पले-बढ़े अक्षय कुमार ने जवानी के दौरान एक्टर बनने की अपनी इच्छा का खुलासा तब किया जब उनके पिता ने उनकी अम्बिशन्स के बारे में पूछा ?

अब हैं करोड़ो के मालिक (Akshay Kumar Life Journey)

वहीं अब अक्षय कुमार सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं जिनके पास मुंबई में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत कथित तौर पर 80 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की कुल संपत्ति अब 2,500 करोड़ रुपये है। उनके पास गोवा, कनाडा और अन्य जगहों पर घर हैं।

First published on: Nov 23, 2023 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.