---विज्ञापन---

तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ के पिता का निधन, लिखा भावुक नोट

Tollywood News: तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) के पिता का निधन हो गया जिससे एक्टर को गहरा सदमा लगा हैं। बता दें, उनके पिता श्याम सिद्धार्थ (Shyam Siddhartha Death) ने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। पिता के जाने के बाद निखिल ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ बिताए लम्हों […]

Tollywood News: तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddhartha) के पिता का निधन हो गया जिससे एक्टर को गहरा सदमा लगा हैं। बता दें, उनके पिता श्याम सिद्धार्थ (Shyam Siddhartha Death) ने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। पिता के जाने के बाद निखिल ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ बिताए लम्हों को याद किया और एक प्यारा नोट लिखा जिसे पढ़कर उनके फैंस भावुक हो रहे हैं।

निखिल ने ट्विटर पर पिता को याद करते हुए लिखा कि, ‘हमारी आरटीसी एक्सरोड फिल्म और बिरयानी आउटिंग, ट्रैवल, लाफ्टर, समर इन मुंबई। उन सभी को याद किया जाएगा।’ इसी के साथ लिखा कि, ‘एक शौकीन चावला जो ग्रेट्स एनटीआर और एएनआर का बहुत बड़ा प्रशंसक था, उसका सपना था कि मैं किसी दिन सिल्वर स्क्रीन पर देखूं। उनकी प्रेरणा और समर्थन ने मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं। वहीं उन्होंने ये भी लिखा कि, एक लड़के से उन्होंने शिक्षित करने के लिए अपने तरीके से काम किया। खुद और हमें एक अच्छा जीवन दिया।

 

और पढ़िएSamantha Prabhu Birthday: इस वजह से सांमथा प्रभु ने चुनी थी फिल्मों की राह, आज हैं टॉप एक्ट्रेस

 

 

इतना ही नहीं निखिल ने उन बीमारियों का भी जिक्र किया जिनसे उनके पिता पिछले 8 सालों से लड़ रहे थे। इसे लेकर वो कहते है कि, ‘वो एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थे। कॉर्टिकोबासल डिजनरेशन।  इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा कि, ‘पिछले 8 सालों से उसने इसे लड़ा है, हमारे लिए रहने की पूरी कोशिश कर रहा है साथ ही बताया ‘कल उन्होंने अंतिम सांस ली जिसका उन्हे बेहद दुख हैं।

एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस उनको हिम्मत रखने की बात कह रहे है और उनको स्पोर्ट कर रहे हैं। साथ ही उनके पति के निधन पर दुख जता रहे हैं।  बता दें, निखिल सिद्धार्थ साउथ के बेहतरीन एक्टर में से एक है जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है और एक्टर की एक्टिंग को दक्षिण सिनेमा में काफी पसंद किया जाता है।

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

क्लिक करे   News 24 APP अभी download करें

First published on: Apr 29, 2022 03:33 PM