---विज्ञापन---

RRR Achievement: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने इस अवॉर्ड शो में मारी बाजी, जीता ये खिताब

RRR Achievement: साउथ के स्टार डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है। हाल ही में मूवी के गाने ‘नाटू नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ जीता है। वहीं अब फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो अवॉर्ड्स से […]

RRR Achievement: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने इस अवॉर्ड शो में मारी बाजी, जीता ये खिताब
RRR Achievement: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने इस अवॉर्ड शो में मारी बाजी, जीता ये खिताब

RRR Achievement: साउथ के स्टार डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ रही है। हाल ही में मूवी के गाने ‘नाटू नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ जीता है। वहीं अब फिल्म को क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘आरआरआर’ ने ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज मूवी के लिए ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड’ अपने नाम किया है।

RRR Achievement

‘आरआरआर’ की इस सफलता (RRR Achievement) पर क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के ट्विटर हैंडल से खुशी जताई गई है। पोस्ट में लिखा है,’@RRRMovie के कलाकारों और क्रू को बधाई- सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए #criticschoice अवार्ड के विजेता। #CriticsChoiceAwards।’

और पढ़िएRRR Golden Globe: ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर झूमा हिंदी सिनेमा, सितारों ने दी बधाई

RRR के ट्विटर हैंडल से जाहिर की गई खुशी

वहीं RRR के ट्विटर हैंडल से भी फिल्म की इस बड़ी एचीवमेंट पर ट्वीट साझा कर लिखा गया है,’नाटू-नाटू अगेन!! यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सर्वश्रेष्ठ गीत #RRRMovie के लिए #CriticsChoiceAwards जीता है!’

इंटरनेट पर छाया एमएम कीरावनी का वीडियो 

‘नाटू-नाटू’ गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी का एक वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है, क्लिप में संगीतकार इस सफलता से अभिभूत होकर कहते दिख रहे हैं,’बहुत बहुत धन्यवाद, मैं इस पुरस्कार से बहुत अभिभूत हूं। मैं यहां आलोचकों द्वारा इस अद्भुत पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए हूं। मेरे कोरियोग्राफर की ओर से सभी आलोचकों का धन्यवाद।’ बताते चलें कि एमएम कीरावनी के ट्रैक ‘नाटू-नाटू’ को हाल ही में लॉस एंजिल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन (LAFCA) में सर्वश्रेष्ठ संगीत कोर का भी अवॉर्ड मिला है।

और पढ़िएQuotation Gang का ट्रेलर आउट, जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने जीते दिल

RRR की कहानी, कमाई

गौरतलब हो कि ‘आरआरआर’ फिल्म दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। इस मूवी ने पूरी दुनिया में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है। वहीं इस मूवी में दो बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे। फिल्म को अब ‘ऑस्कर 2023’ के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 16, 2023 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.