Friday, December 8, 2023
-विज्ञापन-

Leo Box Office Collection Day 3: ‘लियो’ की दहाड़ से कांपा बॉक्स ऑफिस, वीकेंड का मिला लाभ

Leo Box Office Collection Day 3: साउथ की फिल्म लियो का धमाल मचा हुआ है, इस मूवी में संजय दत्त ने साउथ मूवी में डेब्यू किया है।

Leo Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) वो नाम है जिसकी फैन फॉलोइंग शानदार है। वहीं बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के चाहने वालों की लिस्ट भी लंबी है। इन दोनों की जोड़ी वाली फिल्म ‘लियो’ (Leo) ने 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर एंट्री मार ली है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की कमाई से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। आप सोच रहे होंगे की फिल्म में संजू बाबा का क्या किरदार है तो बता दें कि उन्होंने नेगेटिव रोल कर सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

अब बॉक्स ऑफिस पर लियो की सुनामी आ गई है, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फिल्म को वीकेंड का लाभ मिला है। दर्शकों की लंबी लाइन ने ये साबित कर दिया है कि फिल्म ने शनिवार यानी रिलीज के तीसरे 3 शानदार कलेक्शन किया है। आइए एक नजर डालते हैं फिल्म की कमाई पर।

यह भी पढ़ें: ‘यारियां 2’ का बजा बाजा, दूसरे दिन भी थिएटर रहे खाली 

बॉक्स ऑफिस पर लियो की दहाड़  (Leo Box Office Collection Day 3)

संजय दत्त और थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। इस मूवी में एक्शन की भरमार है, क्योंकी संजय ने खलनायक वाले रोल से फिल्म में झंडे ही गाड़ दिए हैं। जिस तरह फिल्म ने अपनी ओपनिंग की है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। अब फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं तो इसका तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वीकेंड का मिला लाभ

जहां ‘लियो’ वर्किंग डेज पर धुंआधार कमाई कर रही थी, वहीं वीकेंड पर उम्मीद लगाई जा रही थी कि, फिल्म की कमाई शानदार होगी। अब फिल्म ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ये साबित कर दिया है कि उसमें दम है। फिल्म ने शानदार कमाई की है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

फिल्म की अब तक की कमाई

Day 1- 64.8 करोड़
Day 2- 35.25 करोड़
Day 3- 40 करोड़

संजय दत्त का है दमदार रोल  (Leo Box Office Collection Day 3)

संजू बाबा ने ‘KGF 2’ में भी नेगेटिव रोल से गदर मचा दिया था, वहीं इस बार भी ‘लियो’ में अपने धांसू रोल से सबके दिल को दहला दिया है। फैंस को संजू बाबा को रोल काफी पसंद आ रहा है। अगर आपको यकीन नहीं तो एक बार थिएटर में जाकर जरूर देखें।

लियो की स्टारकास्ट  (Leo Box Office Collection Day 3)

बात फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति लीड रोल में हैं। वहीं एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस मूवी में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद मेन रोल में नजर आए हैं। बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त ने भी इस फिल्म से साउथ डेब्यू किया है। फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का धांसू रोल अदा किया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ललित कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म निर्देशन किया है।

Latest

Don't miss

पार्लियामेंट तक पहुंची एनिमल की गूंज, इस महिला MP ने जाहिर किया अपना दर्द

Ranjeet Ranjan On Animal: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज के साथ ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। जहां...

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट...

सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

Junior Mehmood Funeral: दिग्गज एक्टर जूनियर महमूद ने आज 8 दिसंबर की सुबह आखिरी सांस ली। एक्टर पेट के कैंसर से जूझ रहे थे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here