Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

‘आचार्य’ के फ्लॉप होने के बाद कोराताला शिवा का बड़ा फैसला, वापस किए इतने करोड़

Koratala Siva: राम चरण (Ram Charan) की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले राम चरण  को ‘आरआरआर’ (RRR) में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। ‘आरआरआर’ की सक्सेस के बाद दर्शकों को राम चरण की ‘आचार्य’ (Acharya) से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये फिल्म […]

Koratala Siva: राम चरण (Ram Charan) की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले राम चरण  को ‘आरआरआर’ (RRR) में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। ‘आरआरआर’ की सक्सेस के बाद दर्शकों को राम चरण की ‘आचार्य’ (Acharya) से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये फिल्म पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अब फिल्म के निर्माताओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं।

 

और पढ़िएपूजा हेगड़े ने फ्लाइट में बदसलूकी का लगाया आरोप, ट्वीट कर जाहिर की नाराजगी

Acharya Movie Release LIVE Updates: Chiranjeevi, Ram Charan Acharya Film Launch Live News, Where to Watch, Trailer, Release Date and Time, Movie Review, Day 1 Box Office Collection, HD download online here

दरअसल, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स ने निर्माताओं से अपने पैसे मांगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माताओं ने डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रदर्शकों को राशि का एक हिस्सा पहले ही वापस कर दिया था और अब माना जा रहा है कि, कोराताला शिवा ने फाइनल स्टेटमेंट के हिस्से के रूप में डिस्ट्रीब्यूटर्स को 33 करोड़ रुपये वापस किए हैं। बता दें, आचार्य’ का बजट लगभग 140 करोड़ रुपये था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 40 करोड़ का ही कारोबार कर पाई।

Acharya box office: Chiranjeevi, Ram Charan film mints ₹73 cr worldwide - Hindustan Times

इतना ही नहीं फिल्म को 84 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। इस फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी भी नजर आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि, चिरंजीवी ने फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे जबकि राम चरण ने 10 करोड़ रुपये लिए थे। इसी के साथ   मेकर्स फिल्म को जल्द से जल्द ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं। अब जूनियर एनटीआर ने ‘आचार्य’ निर्देशक कोराताला शिवा के साथ एनटीआर 30 के लिए हाथ मिलाया है।+

और पढ़िएनयनतारा ने विग्नेश शिवन को इतने करोड़ का दिया तोहफा, जानें क्या है खास

The real problem with Koratala Siva no one is talking about

कहा जा रहा है कि, एक्टर इस वक्त कहानी पढ़ रहे हैं और वो इसमें कोई भी किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। फिल्म आचार्य में चिरंजीवी और राम चरण के साथ-साथ पूजा हेगड़े और सोनू सूद भी अहम रोल में नजर आए थे। वहीं पूजा हेगड़े जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। इतना ही नहीं राम चरण भी ‘आरसी-15’ में जल्द नजर आएंगे।

 

 

यहाँ पढ़िए टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 10, 2022 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.