---विज्ञापन---

जूनियर एनटीआर ने तेलुगू सिनेमा में पूरे किए 25 साल, इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

Tollywood News: टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस सितारे को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लगी हैं और आज वो कई बड़े डायरेक्टर की पहली पसंद […]

Tollywood News: टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस सितारे को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना लगी हैं और आज वो कई बड़े डायरेक्टर की पहली पसंद बन गए हैं। जूनियर एनटीआर को तारक (Tarak) के नाम से भी जाना जाता है और वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन क्या आप जानते है उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम की शुरूआत की थी।

दरअसल, जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म ‘बाल रामायणम’ (25 years of Bala Ramayanam) को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भिनेता-मॉडल ठाकुर अनूप सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जूनियर एनटीआर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल हो रही हैं। जूनियर एनटीआर ने 25 साल पहले ‘बाल रामायणम’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जूनियर एनटीआर ने आगे चलकर अपनी फिल्मों के दम पर काफी नाम कमाया और खुद की एक अलग पहचान बनाई।

इसी को लेकर एक्टर ठाकुर अनूप सिंह ने ट्विटर पर फिल्म ‘बाल रामायणम’ से जूनियर एनटीआर की कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। ठाकुर अनूप सिंह ने ट्वीट कर जूनियर एनटीआर को बधाई दी और लिखा की, “जूनियर एनटीआर को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के लिए बधाई क्योंकि उनकी पहली फिल्म ने भी 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिले थे।”

साल 1996 में रिलीज हुई ‘बाला रामायणम’ ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में लगभग 3 हजार बच्चों ने काम किया था, जिनकी उम्र 10 से 12 साल के बीच थी। जूनियर एनटीआर ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी, जबकि क्लासिकल डांसर स्मिता माधव सीता के रूप में दिखाई दी थी। फिल्म को रिलीज वाले साल में ही सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था और आज वो हिंदी सिनेमा में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं।

 

 

 

 

First published on: Apr 17, 2022 10:26 AM