-विज्ञापन-

शिवराजकुमार की ‘घोस्ट’ का धांसू पोस्टर आउट, एक्टर का दिखा एक्शन लुक

Tollywood News: शिवराजकुमार (Shivarajkumar) ने अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर बीरबल फेम श्रीनि (Srini) के साथ हाथ मिलाया है। घोस्ट (Ghost) नाम के इस प्रोजेक्ट का निर्माण संदेश प्रोडक्शंस ने किया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। वहीं अब निर्माताओं ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें शिवराजकुमार सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में बंदूक पकड़ रखी हैं।

पोस्टर शिवराजकुमार के पिता डॉ राजकुमार की 93वीं जयंती पर जारी किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है और शिवराजकुमार के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मेकर्स ने फोटो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि, ‘डॉ राजकुमार की 93वीं जयंती के अवसर पर, पेश है घोस्ट का पोस्टर।’ इसी के साथ लिखा कि, ‘ये एक डकैती एक्शन थ्रिलर है जिसमें करुणादा चक्रवर्ती डॉ शिवराजकुमार एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे।

फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में विचार किया जा रहा है जिसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा। शिवराजकुमार इस फिल्म के साथ-साथ कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के साथ शिवराजकुमार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वेधा’ में नजर आएंगे। ये फिल्म शिवराजकुमार के होम बैनर गीता पिक्चर्स का पहला पार्ट हैं। इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 1960 के दशक की एक कहानी पर फिल्म है जिसे पहले कभी नहीं दिखाया गया है।

शिवन्ना और हर्ष ने पहले वज्रकाया, भजरंगी और भजरंगी 2 में भी एक साथ काम किया है और अब एक बार फिर दोनों एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले है। बता दें, शिवराजकुमार इस फिल्म के साथ-साथ राम धूलिपुडी (Raam Dhulipudi) की फिल्म में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ मेहरीन पीरजादा (Mehreen Pirzada) भी अहम रोल में दिखेंगी। वहीं अब देखना है कि, शिवराजकुमार फिर से पर्दे पर कितना धमाल मचाते हैं।

Latest

Don't miss

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग...

Phone (1) की तुलना में Nothing Phone (2) में होगा बड़ा डिस्प्ले, जानें लॉन्चिंग डेट

Nothing Phone 2 Display Size Revealed: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह नथिंग फोन 2 को वैश्विक स्तर...

The Night Manager 2: इन दिन ओटीटी पर दस्तक देगा ‘द नाइट मैनेजर 2’, सीरीज की रिलीजिंग डेट का ऐलान

The Night Manager 2: ओटीटी पर कोई ना कोई वेब सीरीज आती रहती है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता रहता है। इस बीच 'द...

Upcoming Smartphone: जून में कई धांसू स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Upcoming Smartphone in June: साल 2023 के मई महीने में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब जून की भी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here