Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

शादी समारोह में चिरंजीवी का जलवा, मेगास्टार को देख बेकाबू हुई भीड़

Tollywood News: मेगास्टार ‘चिरंजीवी’ (Megastar Chiranjeevi) की फिल्मों का हमेशा ही इंतजार रहता है और अब वो बेटे ‘राम चरण’ (Ran Charan) के साथ ‘आचार्य’ (Acharya) में नजर आने वाले है। दोनों एक साथ ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो कि सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं चिरंजीवी को हैदराबाद में स्पॉट किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दरअसल, मेगास्टार ने एक शादी समारोह में शिरकत की, जैसे ही चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपनी कार के पास पहुंचे वैसे ही पैपाराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया जहां उनको देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। इस शादी में एक्टर और निमर्ता विष्णु मांचू भी समारोह में हिस्सा लिया। वहीं कल ही आचार्य के निर्माताओं ने ऐलान किया है कि, फिल्म का नया ‘भाले-भाले बंजारा’ (Bhale Bhale Banjara) गाना 18 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस गाने में पिता-पत्र एक साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आएंगे।

इसी को लेकर चिरंजीवी ने कहा कि, ‘आरआरआर’ के नाचो-नाचो गाने के बाद, वो राम चरण के साथ एक पैर हिलाने के लिए काफी नर्वस हैं लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि, राम चरण के साथ डांस करने में उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ राम चरण का कहना है कि, पापा के स्वैग और उनके स्टाइल से मेल खाने को लेकर वो घबराए हुए हैं लेकिन आखिरी में दोनों ने इसे किया जो लोगों को बहुत पसंद आएगा।

‘आचार्य’ (Acharya Release Date) तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो कि 29 अप्रैल को पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में मेगा स्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण नजर आएंगे साथ ही उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी अहम रोल में दिखेंगी।

 

Latest

Don't miss

MotoGP रेस के इवेंट में पहुंचे बाइक लवर John Abraham, देखें Video

John Abraham MotoGP 2023: बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

Wedding Party में स्टाइलिश दिखने के लिए इन हसीनाओं को करें फॉलो, देखते रह जाएंगे लोग

Wedding Party Looks : जब भी हम सभी को किसी वेडिंग फंक्शन में जाना होता है तो हम अक्सर यही सोचते हैं कि किस...

फुकरों की टोली के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, शुरू हुई ‘Fukrey 3’ की एडवांस बुकिंग

Fukrey 3 Advance Booking: शाहरुख खान की एक्शन फिल्म के बाद अब कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट जल्द ही बड़े पर्दे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here