-विज्ञापन-

महेश बाबू की ‘सरकारू वारी पाटा’ की रिलीज डेट का ऐलान, एक्टर का दिखेगा दमदार एक्शन

Tollywood News: साउथ के सुपस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी अगली फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Paata) को लेकर काफी बिजी है। ये फिल्म जल्दी ही थियेटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नया पोस्टर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज किया है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा हैं। महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सरकारू वारी पाटा का नया पोस्टर जारी करते हुए फैंस को बताया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही, मेकर्स ने री-कंफर्म किया है कि ये फिल्म 12 मई को (Sarkaru Vaari Paata Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म का नया पोस्टर दर्शकों के बीच आते ही छा गया है। ये एक तेलुगु फिल्म है। जिसे निर्माता सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मेकर्स ने महेश बाबू स्टारर फिल्म सरकारू वारी पाटा का टाइटल ट्रैक भी रिलीज कर दिया है। इस फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है जबकि फिल्म को गीता गोविंदम फेम डायरेक्टर परशुराम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के अब तक रिलीज हुए दो गाने पैनी सॉन्ग और कलावती आते ही छा गए थे। दोनों गानों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म स्टार महेश बाबू की बेटी सितारा (Sitara) भी उनकी ही इस फिल्म के साथ अपना टॉलीवुड डेब्यू कर रही है। सितारा ने फिल्म के गाने पैनी सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया था। ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ऐसे में फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस में खासा क्रेज है। बता दें कि फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) नजर आएंगी।

आपको बता दें, महेश बाबू इस फिल्म के साथ-साथ कई और प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं। हालहीं में उनको लेकर खबर आई हैं कि महेश बाबू ऑन स्क्रीन नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन काम करेंगे। दरअसल, महेश बाबू फिल्म स्टार चिरंजीवी की फिल्म आचार्य में वॉयस नैरेटर का किरदार निभाने वाले हैं जिसे सुनकर फैंस में खुशी नजर आ रही है।

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here